सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर के पिता ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र- लगाया ये आरोप

Sushant singh Rajput,rhea chakraborty, mumbai police : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर के पिता ने बुधवार को मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत के मामले में परिवार को किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है और वे मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच से ''पूरी तरह संतुष्ट'' हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 9:35 AM

Disha Saliyan, Sushant singh Rajput, rhea chakraborty , mumbai police : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर के पिता ने बुधवार को मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत के मामले में परिवार को किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है और वे मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच से ”पूरी तरह संतुष्ट” हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि पत्र में पिता ने यह भी आरोप लगाया कि पत्रकार और मीडिया के लोग मुंबई पुलिस में उनकी आस्था के संबंध में बार-बार सवाल पूछकर परिवार को तंग कर रहे थे. सुशांत की 28 वर्षीय पूर्व मैनेजर ने गत आठ जून को मलाड क्षेत्र की एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी और इसके करीब एक सप्ताह बाद ही 14 जून को सुशांत अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके मिले थे.

Also Read: क्या सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर के साथ रेप हुआ था, फिर हत्या ? Viral हो रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट

सुशांत की पूर्व मैनेजर मौत के संबंध में मालवणी पुलिस थाने में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पिता ने मालवणी के सहायक पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि उनके परिवार से पत्रकार और मीडिया द्वारा मुम्बई पुलिस में उनकी आस्था और पुलिस की जांच के तरीके को लेकर लगातार सवाल करके परेशान किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा कि सुशांत की पूर्व मैनेजर मौत के पिता ने अपने पत्र में उनके परिवार के प्रति असंवेदनशील कृत्य को लेकर पत्रकारों, नेताओं और मीडिया के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से मांग भी की.

मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर की मौत के मामले में चल रही मुंबई पुलिस की जांच की विस्तृत रिपोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जनहित याचिका दायर की गयी. यह जनहित याचिका अधिवक्ता पुनीत ढांडा ने दायर की है. याचिका में दावा किया गया है कि मौत की दोनों घटनाओं में परस्पर संबंध है, क्योंकि दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है.

याचिका में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद ही पूर्व मैनेजर और सुशांत की मृत्यु के बीच साजिश को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं, क्योंकि दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई और दोनों ही अपने पेशेवर जीवन में सफलता की बुलंदियों पर थे.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version