Sushant Singh Rajput: ‘आदित्य ठाकरे का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए’, सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान
बता दें कि इस कार्रवाई पर अपना बयान देते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने कहा है कि जैसा मैंने खबरों में देखा उसमें आदित्य ठाकरे का नाम आ रहा था. सच्चाई का पता SIT की जांच में लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए तभी सच्चाई सामने निकलकर सामने आएगी.
Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपुत के मौत से हर किसी के लिए रहस्य है. मौत का कारण अभीतक सामने नहीं आ पाया है. लोगों के मन में यह सवाल अभी भी है कि सुशांत ने सूसाइड क्यों किया? इस मामले पर कई तरह के जांच हुए लेकिन अभी तक सब कुछ साफ नहीं हो पाया है. अब दिशा सालियान के केस की जांच के लिए SIT द्वारा कराए जाने पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सच्चाई का पता SIT की जांच में लगेगा.
‘सच्चाई का पता SIT की जांच में लगेगा’
बता दें कि इस कार्रवाई पर अपना बयान देते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने कहा है कि जैसा मैंने खबरों में देखा उसमें आदित्य ठाकरे का नाम आ रहा था. सच्चाई का पता SIT की जांच में लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए तभी सच्चाई सामने निकलकर सामने आएगी.
‘सरकार दूसरी थी इसलिए कुछ नहीं किया गया’
साथ ही उन्होंने कहा कि ये बहुत पहले होना चाहिए था लेकिन सरकार दूसरी थी इसलिए नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि SIT की जांच का फैसला सही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार में जांच सही से इसलिए नहीं हुई क्योंकि उनके लोग मामले में शामिल थे.
Also Read: Sushant Singh Rajput के लिए तेज प्रताप यादव ने कह दी बड़ी बात, SSR के फैंस ये सुन बोले- थैंक्स Tej भैया
8 जून 2020 को दिशा सालियान ने की थी आत्महत्या!
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिवंगत दिशा सालियान की मौत पर भी कई तरह की राजनीति होने लगी थी, तब उनके परिवार के लोगों ने राजनेताओं पर उनका नाम खराब करने का आरोप लगाया था. जानकारी हो कि राजनीतिक दलों के लोगों ने दिशा सालियान की मौत को लेकर तरह-तरह के दावे भी किए गए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा के निधन के छह दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ मिला था.