Sushant Singh Case : नितिश कटारा और सुनंदा पुष्कर जैसे कई हाईप्रोफाइल मामले की जांच कर चुके हैं सुधीर गुप्ता, अब सुशांत केस में खोलेंगे राज !

Sushant singh rajput, cbi latest updates, aiims forensic report : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. सीबीआई की चार टीम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगी. वहीं सीबीआई ने फॉरेंसिक जानकारी के लिए एम्स के फॉरेंसिक हेड सुधीर गुप्ता को से संपर्क साधा है. बताया जा रहा कि फॉरेसिंक से संबंधित सभी तरह की जांच सुधीर गुप्ता ही देखेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 8:48 AM

Sushant singh case : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. सीबीआई की चार टीम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच करेगी. वहीं सीबीआई ने फॉरेंसिक जानकारी के लिए एम्स के फॉरेंसिक हेड सुधीर गुप्ता को से संपर्क साधा है. बताया जा रहा कि फॉरेसिंक से संबंधित सभी तरह की जांच सुधीर गुप्ता ही देखेंगे.

इंंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सुधीर गुप्ता पहले भी कई हाईप्रोफाइल मामलों में सीबीआई की मदद कर चुके हैं. यही कारण है कि सुशांत की आत्महत्या का राज खोलने के लिए सीबीआई ने उनकी मदद ली है. माना जा रहा है कि अब सुशांत केस की मेडिकल से जुड़े अधिकांश जांच दिल्ली में ही होगी.

इन मामलों की कर चुके हैं जांच- सुधीर गुप्ता सीबीआई द्वारा की गई कई हाईप्रोफाइल मामलों में फॉरेंसिक जांच कर चुके हैं, जिसमें शीना बोरा आत्महत्या, सुनंदा पुष्कर केस, नितिश कटारा हत्या और पत्रकार शिवानी भटनागर मामले को देख चुके हैं.

इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सुशांत मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने एम्स से इस मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली से मेडिको-लीगल राय मांगी है. एम्स में फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि सीबीआई उन्हें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) मामले से संबंधित रिपोर्ट प्रदान करेगी.

गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मंजूरी दी थी. सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने इसे हत्या करार देते हुए बिहार सरकार से मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. इसके बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी देते हुए केंद्र से अनुमति मांगी थी. केंद्र ने भी मामले की सीबीआई जांच की अनुमति दे दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद सीबीआई जांच के लिए मुंबई पहुंची है.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case : कंगना रनौत को आदित्य पंचोली की सलाह, लौटा दो पद्मश्री का सम्मान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version