Sushant case : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस के बाद मनी लॉड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज रिया के सीए से पूछताछ करेगी. ईडी की टीम आय का लेखा जोखा के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ करेगी. इससे पहले, ईडी की टीम रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से दो बार पूछताछ कर चुकी है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रिया के सीए सितेश से आज ईडी की एक टीम पूछताछ करेगी. सितेश से लेन-देन की पूरी जानकारी टीम हासिल करेगी. पुलिस सुशांत के पिता के रिया पर 15 करोड़ हड़पने के आरोप के बाद से ही जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में रिया और उनके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.
धार्मिक गुरू के पास सुशांत को ले गई थी रिया?- सुशांत केस में लगातार मीडिया में कई दावे किए जा रहे हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार रिया सुशांत को एक धार्मिक गुरू के पास ले गई थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रिया सुशांत की दिमागी हालात से परेशान थी.
इससे पहले, पिछले दिनों ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों से लंबी पूछताछ भी की. ईडी को संदेह है सुशांत के बैंक खाते से करीब 15 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी की गयी है. ईडी का मानना है कि सुशांत के फोन से कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं, जिससे जांच में फायदा होगा. वहीं ईडी अब मोबाइल का हिस्ट्री खंगालने की तैयारी कर रही है.
रिया के पास है इतनी संपत्ति– बता दें कि ईडी पूछताछ के बाद नया खुलासा सामने आया है. रिया ने अपनी कमाई को लेकर जो जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त दी है और जो संपत्ति उनके पास है, उसमें एक बड़ा मार्जिन नजर आ रहा है. रिया ने वर्ष 2017-18 और 2018-19 में जो रिटर्न फाइल की है, उसमें एक बड़ा उछाल है और यह पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर उनकी कमाई इतनी बढ़ कैसे गयी.
रिया ने जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है उसके अनुसार उसकी फिक्स्ड एसेट्स साल 2017-18 में 96,281 है जबकि साल 2018-19 में ये फिक्स्ड एसेट्स अचानक बढ़कर 9,05,597 होगयी. फिक्सड एसेट्स में यह एक बड़ा उछाल है. वहीं रिया के शेयर होल्डर फंड साल 2017-18 में 34,05,727 है जबकि साल 2018-19 में ये शेयर होल्डर फंड्स 42,06,338 हो गए हैं.
Also Read: Sushant Singh Rajput Case: जानिये कौन है ‘AU’, जिसे रिया चक्रवर्ती ने किए थे 61 कॉल
Posted By : Avinish Kumar Mishra