Loading election data...

Sushmita Dev : कांग्रेस को बड़ा झटका, सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा, TMC में हुईं शामिल

Sushmita Dev ने अपने त्यागपत्र में पार्टी छोड़ने के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 3:12 PM

Sushmita Dev quits congress : कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और आज टीएमसी में शामिल हो गयीं. उन्होंने अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी की सदस्यता ली. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा.

सुष्मिता ने अपने त्यागपत्र में पार्टी छोड़ने के कारण का कोई उल्लेख नहीं किया, हालांकि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही खुद को मिले मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं जब मैं जनसेवा के अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करने जा रही हूं तो आपकी शुभकामनाएं मेरे साथ होंगी…

आपको बता दें कि वह असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं. उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, हालांकि उनके करीबी कुछ सूत्रों का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकतीं हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने प्रोफाइल से संबंधित कुछ जानकारियां बदलने का काम किया है.

Also Read: गुजरात में TMC के Khela Hobe दिवस से पहले हो गया ‘खेला’, गोधरा में फुटबॉल मैच पर रोक

सुष्मिता ने अपने प्रोफाइल में ‘कांग्रेस की पूर्व सदस्य’ और ‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष’ लिख दिया है. यहां चर्चा कर दें कि सुष्मिता देव के पिता संतोष मोहन देव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और केंद्र में मंत्री भी रहे.

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता ने कहा है कि वह लोगों की सेवा का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं…साथ ही उन्होंने पार्टी का वॉट्सऐप ग्रुप भी छोड़ दिया है…सुष्मिता का नाम राहुल गांधी सहित कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल था, जिनके अकाउंट को ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया था.

Sushmita dev : कांग्रेस को बड़ा झटका, सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा, tmc में हुईं शामिल 2

इधर, कांग्रेस नेता ने सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद सिब्बल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सुष्मिता देव, हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा… जब युवा चले जाते हैं तो बूढ़ों को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है…पार्टी आगे बढ़ती रहती है. आंखें बंद किए…

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version