बेंगलुरु : कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. विभाग के एक आधिकारिक नोट में मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी के तौर पर की गई है जिसकी मंगलवार को सरकारी अस्पताल में मौत हो गई.
विभाग के अधिकारियों ने बताया, उसके नमूने जांच के लिए बेंगलुरु की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे. रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि सिद्दीकी हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था जहां वह धार्मिक यात्रा के लिए गया था. मालूम हो भारत में कोरोना वायरस के 60 मामलों की पुष्टि हुई है.
कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय महिला की हालत गंभीर है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हृदय से जुड़ी पुरानी बीमारियों के कारण उनकी हालत नाजुक है जबकि उनके 96 वर्षीय पति की हालत स्थिर है. ये दोनों इटली से 29 फरवरी को अपनी पत्नी और 24 वर्षीय बेटे के साथ लौटे व्यक्ति के माता-पिता हैं. इस बीच, तिरुवाठुक्कल में एक क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को निगरानी में रखा गया है. जिला अधिकारियों को पता चला था कि कोरोना वायरस से पीड़ित दो लोग शुरुआत में बुखार के इलाज के लिए उसके पास गए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
दुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई थी. पुष्टि के लिये नये नमूनों को जांच के लिये भेजा गया.
विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने करोना वायरस से प्रभावित होने के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के प्रयासों के बारे में बुधवार को राज्यसभा में बताया कि सरकार विश्व के किसी भी भाग में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इटली में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिये जल्द ही चिकित्सा दल भेजा जाएगा.
इससे पहले बयान में जयशंकर ने बताया कि सरकार ने छह सदस्यीय चिकित्सा दल ईरान भेजा गया है. इस दल की मदद से वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के नमूने एकत्र कर परीक्षण कराया जा रहा है. अब तक 108 नमूना परीक्षण की रिपोर्ट नकारात्मक आयी है. इनमें से 58 नागरिकों को दस मार्च को ईरान से भारत वापस लाया गया.
उन्होंने बताया कि अभी 529 नमूनों परीक्षण की रिपोर्ट आना बाकी है. इनकी भी स्वदेश वापसी शीघ्र होगी. उन्होंने ईरान में लगभग 6000 भारतीय नागरिक हैं. इनमें से 1100 तीर्थयात्री, 300 छात्र, 1000 मछुआरे और अन्य लोग शामिल हैं.
चीन में कोरोना वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 3,158 पर पहुंच गया है. वहीं रोम से मिली खबर के अनुसार कोरोना वायरस के कारण इटली में 631 लोगों की मौत हो जाने के बीच देश में आने-जाने पर लगी रोक बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी रही.