संदिग्ध आतंकियों को 4 दिनों की रिमांड पर भेजा गया, बड़ा धमाका करने की थी साजिश
एनआईए कोर्ट ने छह अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया. इन्हें पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किया गया था. संदिग्ध आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सही समय पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इनकी बड़ी योजना विफल हो गयी.
नयी दिल्ली : एनआईए कोर्ट ने छह अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों को चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया. इन्हें पश्चिम बंगाल और केरल से गिरफ्तार किया गया था. संदिग्ध आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सही समय पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इनकी बड़ी योजना विफल हो गयी.
खबरों के अनुसार संदिग्ध आतंकी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बड़ा धमाका करने वाले थे. इन लोगों को धमाके की योजना बनाने और इस योजना के लिए पूरा खर्च देने के लिए पाकिस्तान में इनके आका बैठे थे. पाकिस्तान लंबे समय से कश्मीर में भी बड़ी साजिश की योजना बना रहा है लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता और लॉकडाउन ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर गिया.
Delhi: An NIA court today sent six suspected Al-Qaeda terrorists to 4 days remand. They were recently arrested from West Bengal and Kerala.
— ANI (@ANI) September 22, 2020
मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार लोगों में नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मईनुल मंडल, लिऊ अहमद, अल मामून कमाल और अतीतुर रहमान शामिल हैं. केरल से गिरफ्तार तीनों संदिग्धों के नाम क्रमशः मुर्शीद हसन, याकूब विश्वास और मुशर्रफ हुसैन हैं.
Also Read: कोरोना से दुनियाभर में हुई मौत में भारत सबसे पीछे, 45 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ
पूछताछ में यह भी पता चला है कि इनका रिश्ता पड़ोसी देश है और उसी की साजिश के तहत इस योजना को अंजाम देने की फिराक में थे. इन्हें पैसे की कोई कमी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा था. अल मामून कमाल के खाते में पड़ोसी देश से हाल में डेढ़ लाख रुपए भेजे गए थे. एनआईए सूत्रों के अनुसार अलकायदा के सदस्य कश्मीर घाटी, दिल्ली और एनसीआर में किसी बड़े हमले को अंजाम देने के लिए पैसे और हथियार जुटाने का प्रयास कर रहे थे.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak