Sachin Waze Case: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो में विस्फोटक मिलने के मामले में आरोपी सचिन वाजे को एनआईए की टीम देर रात तो मुंबई रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची. सचिन वाजे को एनआईए की टीम सोमवार देर रात मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची. कारोबारी मनसुख हिरेन की कथित हत्या की जांच कर रही एनआई की टीम आरोपी वाजे रेलवे स्टेशन ले जाकर सीन रीक्रिएट किया है.
#WATCH | Mumbai: Suspended Mumbai Police Officer Sachin Waze being taken from Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT)
Officials from Pune's Central Forensic Science Laboratory (CFSL) also seen leaving. They were also present at CSMT when Waze was brought here sometime back. pic.twitter.com/qoCDUGHuwJ
— ANI (@ANI) April 5, 2021
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक यहां एनआई की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही सबूतों को पुख्ता करने के लिए वाजे को प्लेटफार्म नंबर प्लेटफॉर्म चार और पांच ले गई. मालूम हो कि एनआईए को शक है कि स्टेशन के पास दिखी एक व्यक्ति सचिन वाजे ही है. सीन रीक्रिएट करने के बाद एनआई की टीम सचिन वाजे को गाड़ी में बैठाकर वापस चली गई.
Also Read: Corona news : महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में हाईलेवल पब्लिक हेल्थ टीम भेजेगी मोदी सरकार, 50 जिलों में होगी तैनाती
वहीं विशेष अदालत ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए हिरासत की अवधि सात अप्रैल तक बढ़ा दी है. एंटीलिया के बाहर खड़ी लावारिस कार के राजनीतिक रंग लेते ही पांच मार्च को विपक्षी नेता द्वारा मनसुख हीरेन को सुरक्षा देने की मांग उठायी गयी़ उनका कहना था कि चूंकि हीरेन इस मामले में मुख्य गवाह हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए़ कुछ ही घंटे बाद हीरेन का शव मुंबई-रेती बंदर रोड पर, जो ठाणे के नजदीक है, एक नहर में पाया गया़
पुलिस का कहना है कि चार मार्च की शाम को हीरेन अपनी दुकान से घर वापस आ गये थे़ लेकिन घर पहुंचने के बाद करीब रात आठ बजे कांदिवली अपराध शाखा से किसी तावड़े नामक अधिकारी का फोन आया और वे उससे मिलने के लिए चले गये. लेकिन जब वे आधी रात तक घर नहीं लौटे, तो उनके परिवार ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी़ परिवार का कहना है कि रात 10 बजे के करीब जब हीरेन को फोन किया गया तो उनका फोन बंद आ रहा था़ पुलिस की मानें तो, हीरेन के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं पाये गये हैं. अधिकारी ने हीरने के डूबकर मरने की आशंका जतायी थी. फिलहाल एंटीलिया प्रकरण की जांच कर रही एनआइए मनसुख हीरेन की मौत की जांच भी कर रही है. सचिन वाजे से एनआईए की टीम पूछ्ताछ करने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.