CBSE स्कूलों में 31 अक्टूबर तक चलेगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, आयोजित होंगे ये कार्यक्रम

इस अभियान को स्कूलों में और बेहतर तरीके से लागू करने के लिए बोर्ड की तरफ से सीबीएसई स्कूलों से 31.10.2023 तक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करने, स्वच्छता प्रतिज्ञा लेने और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2023 4:48 PM
an image

Clean India Movement in CBSE : महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ 3.0 अभियान आयोजित किया गया है. स्वच्छता ही सेवा अभियान सामाजिक तौर पर भागीदारी बढ़ाने के लिए “जन आंदोलन” उत्पन्न करने के उद्देश्य से लोगों को एक मंच पर खड़ा किया है और सफाई के इस अभियान में जोड़ा है. इस कार्यक्रम का आयोजन सीबीएसई के विभिन्न स्कूलों में किया भी किया गया.

रेलवे ट्रैक और स्टेशन, स्कूलों के आसपास सफाई

सभी सीबीएसई अधिकारियों, कर्मचारियों और संबद्ध स्कूलों ने 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे आयोजित स्वच्छता अभियान – “एक तारीख एक घंटा एक साथ” में सभी कार्यक्रमों और स्वच्छता अभियानमें उत्साहपूर्वक भाग लिया. स्वच्छता अभियान गतिविधियों के लिए वैसे जगह चुने गए थे जहां खचरा होता है. जैसे, रेलवे ट्रैक और स्टेशन, स्कूलों के आसपास के क्षेत्र, झुग्गियां, पुलों के नीचे, बाजार स्थान.

कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

इस अभियान को स्कूलों में और बेहतर तरीके से लागू करने के लिए बोर्ड की तरफ से सीबीएसई स्कूलों से 31.10.2023 तक विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन करने, स्वच्छता प्रतिज्ञा लेने और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया गया है. इनमें निबंध/नारा/कविता लेखन, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूलों में करने का अनुरोध किया गया है.

Exit mobile version