Loading election data...

swara bhaskar twitter – स्वरा भास्कर को याद आया बाबरी विध्वंस कहा, यह तो पाप है

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचा गिराने पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट किया है चाहे जितनी लीपा पोती कर लो, भगवान का घर.. किसी के भी भगवान का घर तोड़ना पाप होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 3:16 PM
an image

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचा गिराने पर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट किया है चाहे जितनी लीपा पोती कर लो, भगवान का घर.. किसी के भी भगवान का घर तोड़ना पाप होता है.

यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने खुलकर इस बाबरी मस्जिद मामले पर अपने विचार सामने रखें हैं इससे पहले भी उन्होंने बाबरी मस्जिद मामले पर कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था बाबरी मस्जिद खुद ही गिर गया था.

Also Read: corona vaccine update कम से कम तीन साल तक नहीं मिलेगा मास्क से छुटकारा, करना होगा हर नियम का पालन

यह टिप्पणी उन्होंने तब की थी जब कोर्ट ने बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा था ढांचे को गिराना साजिश नहीं थी और ना ही कार सेवकों को ऐसा करने के लिए किसी नेता ने उकसाया था. कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

छह दिसंबर साल 1992 को दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस कर दिया गया था. आज इस मामले को याद करते हुए स्वरा ने यह ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर टि्वटर पर खुलकर अपने विचार रखतीं हैं सोशल मीडिया में इस तरह के ट्वीट की वजह से वह पहले भी कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आ गयी है.

Also Read: 50 किमी की रेंज तक निशाना लगा सकती है यह भारतीय बंदूक

राजनीति पर भी वह खुलकर लिखतीं है. जेएनयू से उनका पुराना संबंध हैं ऐसे में कई मामलों पर छात्रों के साथ वह खड़ी रहीं है. कई राजनीतिक मुद्दों पर उनकी बहस भी होती है हाल में ही उन्होंने कंगना की बयानबाजी पर दिलजीत का साथ दिया

Exit mobile version