13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swati Maliwal: को मनाने में जुटी आप, पार्टी नेताओं ने की मुलाकात

Swati Maliwal:आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को मालीवाल के साथ हुई घटना की पुष्टि आप नेता संजय सिंह ने की और बदसलूकी करने वाले मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया. […]

Swati Maliwal:आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

सोमवार को मालीवाल के साथ हुई घटना की पुष्टि आप नेता संजय सिंह ने की और बदसलूकी करने वाले मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया. चुनाव के बीच मालीवाल के साथ हुई घटना से होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए आप की ओर से बदसलूकी की बात स्वीकार की गयी. पार्टी की ओर से मालीवाल को मनाने की कोशिशें जारी है. बुधवार को आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात की. इस घटना को लेकर अभी तक मालीवाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है और आप की ओर से मालीवाल को मनाने की कोशिशें जारी है. पार्टी की कोशिश है कि दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे को खत्म करना जरूरी है. क्योंकि अगर मालीवाल ने इस घटना से जुड़ा कोई सार्वजनिक बयान दिया तो चुनाव के बीच में पार्टी की किरकिरी होना तय है.

 संजय सिंह को सौंपी गयी मालीवाल को मनाने की जिम्मेदारी

सोमवार को मालीवाल से बदसलूकी का मामला सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से 24 घंटे तक कोई बयान नहीं दिया गया. घटना के दिन संजय सिंह मुंबई में इंडिया गठबंधन का प्रचार कर रहे थे. पार्टी ने उन्हें तुरंत दिल्ली वापस आने को कहा और दिल्ली आते ही संजय सिंह ने मालीवाल से संपर्क साधा. मालीवाल के गुस्से को कम करने के लिए ही मंगलवार को संजय सिंह ने सार्वजनिक तौर पर बदसलूकी की बात स्वीकार की. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मालीवाल का इस मामले में अगला कदम क्या होगा. क्योंकि मामला सामने के बाद भी मुख्यमंत्री के पीए के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गयी है. 

भाजपा ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

राज्यसभा सांसद मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में भाजपा ने आक्रामक रूख अपना लिया है. बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आप की मानसिकता शुरू से ही महिला विरोधी रही है. मुख्यमंत्री आवास में जब पार्टी की महिला सांसद ही सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं की क्या सुरक्षा होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मामले में केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने को कहा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें