Loading election data...

Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास लेकर पहुंची पुलिस, सीन किया रिक्रिएट

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट मामले की जांच जारी है.

By ArbindKumar Mishra | May 23, 2024 2:12 PM

Swati Maliwal Assault Case: मालीवाल मारपीट मामले में गिरफ्तार ओरापी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लेकर गई. जहां पुलिस ने बिभव कुमार के साथ सीन रिक्रिएट किया. लबं समय तक सीएम आवास पर रहने के बाद पुलिस टीम बिभव कुमार को लेकर वापस लौटी.

मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को किया था गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.

स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यवहार की शिकायत की है. इसको लेकर उन्होंने बिभव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के बाद सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश), 341 (बंधक बनाना), 354बी(निर्वस्त्र करने के इरादे से महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना), 506 (आपराधिक भयादोहन), और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, भाव-भंगिमा का इस्तेमाल करना या कृत्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सीएम आवास से पुलिस ने सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर जब्त किया

दिल्ली पुलिस की एक टीम आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट की जांच के सिलसिले में रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर पहुंची. वहां से पुलिस की टीम ने सीसीटीवी डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये. ताकि 13 मई को मालीवाल पर हुए कथित हमले की फुटेज हासिल की जा सके. उस दिन केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर आप की राज्यसभा सदस्य पर कथित हमला किया था.

मालीवाल ने सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप

सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है.

Next Article

Exit mobile version