17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर परिसर में मटन डिलीवर न करने पर Swiggy ने डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकाला, पुजारियों ने किया सम्मानित

Swiggy ने आज अपने एक डिलीवरी बॉय को काम से निकाल दिया है. लेकिन, ऐसा उन्होंने क्यों किया? बता दें स्विगी डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मटन, कोरमा ऑर्डर को उसके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने से मना कर दिया जब उसे पता चला कि यह आर्डर पुरानी दिल्ली में मरघट हनुमान मंदिर के मंदिर परिसर के अंदर से किया गया था.

Delhi: सचिन पांचाल, ये वह शख्स हैं जिन्होंने मंदिर परिसर के मटन डिलीवर करने से मना कर दिया. मटन डिलीवर करने से मना करने पर Swiggy ने उन्हें काम से निकल दिया है. कंपनी ने उन्हें भले ही काम से निकाल दिया है लेकिन, उन्हें मंदिर के पुजारियों ने उनका बेहद ही प्रेम भाव से सम्मानित किया है. बता दें बीते दिनों Swiggy डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित प्रसिद्ध मरघट बाबा हनुमान मंदिर परिसर के समीप मटन कोरमा के ऑनलाइन आर्डर को डिलीवर करने से मना कर दिया था. इस आर्डर को डिलीवर न करने के बाद सचिन ने एक वीडियो भी जारी की थी जिसमें आप उन्हें इस धार्मिक जगह पर आर्डर को डिलीवर नहीं करते देख और सुन भी सकते हैं.

क्या है इस वीडियो में

इस वीडियो में आप सचिन को मंदिर परिसर के बाहर खड़े होकर कस्टमर से बात करते देख सकते हैं. सचिन लगातार कस्टमर से कह रहा था कि वे अगर चाहें तो आर्डर को बाहर आकर ले सकते हैं. लेकिन, उनके बताने पर भी कस्टमर बाहर डिलीवरी लेने नहीं आये. कस्टमर को यह डिलीवरी मंदिर परिसर के अंदर ही चाहिए थी. केवल यहीं नहीं इस वीडियो में सचिन पांचाल को हाथ में मटन कोरमा का आर्डर लिए मंदिर परिसर के लोहे के गेट के बाहर खड़ा देख सकते हैं. इस डिलीवरी के लिए लोकेशन यमुना बाजार, हनुमान मंदिर दिखाई दे रहा था. इसके अलावा इस वीडियो के जरिए एक बिल भी दिखाया गया है जिससे पता चलता है कि यह घटना 1 मार्च की है.

Swiggy ने नौकरी से निकाला

Swiggy डिलीवरी बॉय सचिन पांचाल ने मटन कोरमा के आर्डर को उसके निर्धारित डेस्टिनेशन पर डिलीवर नहीं किया क्योंकि वह आर्डर मंदिर परिसर के अंदर से किया गया था. इस घटना से जुड़ा वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वाइरल होने लगा. बता दें हर स्विगी डिलीवरी बॉय की जिम्मेदारी होती है कि वह आर्डर को उसके निर्धारित जगह पर पहुंचाए, लेकिन सचिन ने ऐसा नहीं किया और कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया.

सचिन को मिला सम्मान

सचिन पांचाल को Swiggy ने भले ही काम से निकाल दिया हो लेकिन, उन्हें पवित्र मंदिर की धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए मरघट हनुमान मंदिर के मंदिर बोर्ड द्वारा सम्मानित भी किया गया है. मरघट बाबा मंदिर प्रभारी व ट्रस्टी के पंडित वैभव शर्मा ने मामले पर बात करते हुए बताया- उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जो कुछ भी किया है वह उनकी अपनी सचेत और नैतिक कार्रवाई है. वह किसी हिंदू समूह, राजनीतिक दल या फिर किसी धार्मिक समूह से संबंधित नहीं है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि – यह उन लोगों के लिए संदेश है जो कहते हैं कि हिंदू सो रहा है. हिन्दू अब जाग चुका है और उनकी नैतिक सेवा के लिए हम सुनिश्चित करेंगे कि सचिन को उनकी नौकरी वापस मिल जाए. सचिन अब इस मंदिर परिसर में हमारे भाई और सेवादार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें