13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electric Vehicles की खरीद पर भारी सब्सिडी, 100 जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन, जानें क्या है केजरीवाल सरकार का प्लान

Switch Delhi Campaign, Kejriwal government, huge subsidy on purchase of electric vehicles, 100 charging stations दिल्ली में बढ़ते प्रर्यावरण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को ‘स्विच दिल्ली' अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार अगले 6 महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच कर जाएगी.

दिल्ली में बढ़ते प्रर्यावरण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को ‘स्विच दिल्ली’ अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार अगले 6 महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर स्विच कर जाएगी.

क्या है स्विच दिल्ली अभियान

दरअसल दिल्ली सरकार का स्विच अभियान इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए है. इसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल को दिल्ली की सड़कों में अधिक से अधिक चलाने की तैयारी है. इससे कई लाभ होगा. एक तो दिल्ली में प्रदुषण की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. इसके अलावा लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती समस्या से भी निजात मिल जाएगी.

दिल्ली स्विच अभियान की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि महानगर में प्रदूषण से मुकाबले के लिए इस तरह के वाहन खरीदें. केजरीवाल ने कहा कि अगले 6 महीने में उनकी सरकार विभिन्न उद्देश्यों के लिए केवल इलेक्ट्रिक वाहन किराये पर लेगी.

दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बनेंगे 100 से अधिक चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के साथ ही दिल्ली के केजरीवाल सरकार पूरे राजधानी में फिलहाल 100 जगहों पर पब्लिक चार्जिंग स्टेशन तैयार कर रही है. केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करने के साथ बताया कि इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

Also Read: किसान मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में मिलीभगत- संजय सिंह

दिल्ली के सभी मॉल, सिनेमा हॉल में चार्जिंग स्टेशन बनाने की अपील

केजरीवाल ने आपूर्ति शृंखला और बड़ी कंपनियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बाजार संगठनों, मॉल एवं सिनेमा हॉल को इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और अपने परिसरों में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए कहा.

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी

केजरीवाल ने कहा, हमारी योजना है कि 2024 तक 25 प्रतिशत वाहन दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक हो जाए. केजरीवाल ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देगी. उन्होंने बताया 2/3-wheelers की खरीद पर सरकार 30 हजार रुपये की छूट देगी. वहीं 4-wheelers की खरीद पर 1.5 लाख की छूट दी जाएगी. केजरीवाल ने बताया, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद पर कोई रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन में भी कोई जार्च नहीं लगेगा.

केजरीवाल ने युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने की सलाह दी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने की सलाह दी. उन्होंने कहा, मैं युवकों से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने पहले वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें. उन्होंने लोगों से अपील की कि अभियान को जन आंदोलन बनाएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की नीति को दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है और इसे प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का समय आ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें