19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैक फंगस बीमारी के क्या है लक्षण, किनको है ज्यादा खतरा और क्या है इससे बचे रहने के उपाय ?

यह बीमारी क्या है, कैसे फैलती है. इससे बचाव के तरीके क्या है और किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए यह आपके लिए जानना जरूरी है. इस संबंध में टाइम्स ग्रुप के मिरर नाऊ ने डॉ समीरन पांडा हेड- एपिडेमियोलॉजी डिवीजन, ICMR से बातचीत की. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि यह बीमारी फंगस की वजह से होती है.

कोरोना संक्रमण के बाद दूसरी बीमारी जो तेजी से फैल रही है वो है ब्लैक फंगस. अगर आपका ब्लड शुगर नियंत्रण में नहीं रहता, आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार है, लंबे समय से दवा ले रहे हैं या आपके आर्गन ट्रांसप्लांट कराया है तो सावधान हो जाइये. आपको इस बीमारी का खतरा ज्यादा है.

यह बीमारी क्या है, कैसे फैलती है. इससे बचाव के तरीके क्या है और किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए यह आपके लिए जानना जरूरी है. इस संबंध में टाइम्स ग्रुप के मिरर नाऊ ने डॉ समीरन पांडा हेड- एपिडेमियोलॉजी डिवीजन, ICMR से बातचीत की. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि यह बीमारी फंगस की वजह से होती है.

कैसे होती है यह बीमारी

ब्लैक फंगस जैसा की नाम से ही जाहिर यह फंगस की वजह से होता है. यह फंगस आपतक पहुंचता कैसे है. अगर आप धूल, मिट्टी वाले इलाके में रहते हैं या ऐसा इलाका जहां निर्माण का काम चल रहा है. प्रदूषण ज्यादा है इन इलाकों में यह फंगस होता है. यह सांस के जरिये आपतक पहुंचता है.

Also Read:
अब बाजार से गायब हो रहा है यह इंजेक्शन, बड़े बड़े शहरों में शुरू हो रही है कालाबाजारी

किसको है ज्यादा खतरा

जिन लोगों को पहले से किसी तरह की बीमारी है, जैसे कैंसर या कोई गंभीर बीमारी है या जिन्होंने आर्गन ट्रांसप्लांट कराया है या आपका ब्लड शुगर नियंत्रण में नहीं है तो इस बीमरी का खतरा ज्यादा है. अगर इस बीमारी का इलाज समय रहते नहीं किया गया तो यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है. वैसी बीमारियां जिसमें इलाज के लिए स्ट्राइड का इस्तेमाल होता है उन्हें ज्यादा खतरा है. अगर आपका ब्लड शुगरनियंत्रण में नहीं है तो भी ब्लैक फंगस बीमारी का खतरा होता है.

इस बीमारी को पहचानें कैसे

अगर आप कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर ठीक हुए हैं तो इस बीमारी को पता कैसे लगायें. ज्यादातर लोग जो संक्रमण से ठीक होते हैं उन्हें स्वस्थ होने के बाद भी कई तरह की परेशानियां होती है जैसे कभी बुखार होगा तो कभी कफ परेशान करेगा तो कभी कुछ और समस्या होगी ऐसे में आपको ब्लैक फंगस का खतरा है या नहीं यह कैसे पता चलेगा इस बमारी को कैसे पहचान पायेंगे.

अगर आपके खांसने से खून आ रहा है, नांक से खून आ रहा है या खांसते वक्त काले रंग का कफ बाहर निकल रहा है, तो आप इसे साधारण इन्फेक्शन समझ कर नजर अंदाज ना करें यह ब्लैक फंगस की पहचान हो सकता है. खासक वैसे लोग जिन्हें कोई बीमारी है अभी सेहत में सुधार हुआ है तो इसकी संभावना बढ़ जाती है.

बचाव के उपाय

अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित है या आपका ब्लड शुगर नियंत्रित नहीं रहता है , आप लंबे समय से दवाएं ले रहे हैं तो आपको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है. आपके उन इलाकों में अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है जहां हवां में ज्यादा धूल, गंदगी है.

अगर आप खेती का शौक रखते हैं या आपके घर के छोटे से गार्डन इलाके में आपको काम करना पसंद हैं तो आपको मास्क, गल्बस पहनकर काम करना चाहिए. अगर आप यह सुरक्षा नहीं ले रहे तो खुद को इस बीमारी के खतरे में डाल रहे हैं.

Also Read: अमेरिकी सांसदों ने बाइडेन प्रशासन से की अपील, भारत की मदद के लिए करें सेना का इस्तेमाल
अगर समय से इलाज नहीं हुआ तो आंख और दिमाग तक पहुंचा है खतरा

अगर समय रहते इस बीमारी का पता नहीं चला तो ब्लैक फंगस आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचता है. यह आपके आंख आपके दिमाग तक पहुंच कर इसे खराब कर देता है. यह आपकी आंखें खराब कर देता है और दिमाग में पहुंचकर आपकी मानसिक स्थिति को खराब करने लगता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें