14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T-20 World Cup : ‘महबूबा मुफ्ती का डीएनए खराब’, पाकिस्तान की जीत का जश्न भारत में मनाने पर बयानबाजी तेज

T-20 World Cup,INDvsPAK : अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता है. घर में छुपे हुए गद्दारों से संभल के रहने की जरूरत है.

टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World CuP) के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों भारतीय टीम (Indian Team) हार गई. इस दौरान पाकिस्तान की जीत पर भारत में कुछ जगहों पर पटाखे फोड़ने की खबर आई जिसपर बयानबाजी का दौर जारी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पटाखे छोड़ने और जश्न मनाने की घटनाओं को शर्मनाक करार दिया है.

अनिल विज ने पकिस्‍तान की जीत पर पटाखा जलाने वालों पर जमकर हमला किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता है. घर में छुपे हुए गद्दारों से संभल के रहने की जरूरत है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का डीएनए खराब है, उन्हें साबित करना होगा कि वह कितनी भारतीय हैं. उन्होंने यह प्रतिक्रिया पीडीएफ प्रमुख महबूबा मुफ्ती के “पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ गुस्सा क्यों ट्वीट पर दी.

Also Read: IPL की दो नई टीमों से भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी लूटेंगे खजाना, बनेंगे करोड़पति
क्या कहा था महबूबा ने

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने लोगों से टी 20 विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत को सद्भावना के तौर पर लेने की सोमवार को अपील की. उनका यह बयान कश्मीरियों द्वारा पड़ोसी देश की जीत का जश्न मनाने के खिलाफ रोष पैदा होने के बीच आया है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने विश्व कप मैच में रविवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया. उसने अपने 13वें प्रयास में चिर प्रतिद्वंद्वी पर पहली जीत दर्ज की.

पंजाब के संगरूर जिले में रविवार रात भाई गुरुदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कुछ कश्मीरी और उत्तर प्रदेश व बिहार के छात्रों के बीच इस मुद्दे को लेकर झड़प हो गई थी. पुलिस ने बताया कि मैच के बाद कुछ नारेबाजी होने के बाद यह घटना हुई. महबूबा ने ट्वीट किया कि पाक की जीत पर कश्मीरियों के खिलाफ इस तरह का गुस्सा क्यों है? कुछ लोग हत्या करने के नारे लगा रहे हैं-देश के गद्दारों को गोली मारो…किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया था तब कितने लोगों ने मिठाइयां बांटी थी.

उन्होंने कहा कि हर किसी को पाक की जीत को सद्भावना के साथ लेना चाहिए। महबूबा ने कहा, ‘‘…इसे सद्भावना के तौर पर विराट कोहली की तरह लीजिए, जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को सबसे पहले बधाई दी.”

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें