14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC: पाकिस्तान ने 2007 के इतिहास को दोहराया, अब रोहित के पास धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. जिसमें न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी. अब ठीक 15 साल बाद भी ऐसा ही कुछ संयोग बना और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर पाक टीम फाइनल में पहुंची.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना लिया. इसके साथ ही बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने 2007 के इतिहास को भी दोहरा दिया.

2007 में भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी पाकिस्तान की टीम

2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. जिसमें न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी. अब ठीक 15 साल बाद भी ऐसा ही कुछ संयोग बना और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर पाक टीम फाइनल में पहुंची.

Also Read: Pak vs Nz T20 Highlights: पाकिस्तान ने फाइनल में मारी एंट्री, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका

पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के खिताब जीतने की संभावना भी तेज हो गयी है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह ही इसबार भी संयोग बनता दिख रहा है. एमएस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीता था. अब रोहित शर्मा के पास महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. भारत 2007 के बाद एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. हालांकि धोनी की अगुआई में ही 2014 में भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था. लेकिन उस समय धोनी इतिहास दोहरा नहीं पाये और श्रीलंका के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा.

2007 के फाइनल मुकाबले में धोनी ने किया था कमाल

2007 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गौतम गंभीर के शानदार 75 रनों की पारी के दम पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गयी. हालांकि पाकिस्तान जीत के बेहद करीब पहुंच गया था, लेकिन धोनी ने बेहतरीन कप्तानी कराते हुए खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मिस्बाह-उल-हक को श्रीसंत के हाथों कैच आउट कराया और ट्रॉफी भारत के नाम कराया.

लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने किया धाकड़ वापसी

पाकिस्तान की टीम के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप शुरुआत में अच्छा नहीं रहा था. पहले मुकाबले में भारत के हाथों 4 विकेट से हार मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम जिंबाब्वे से भी हार गयी. जिसके बाद उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की उम्मीद बढ़ गयी थी. लेकिन उसके बाद पाक टीम ने दमदार वापसी की और सुपर 12 के बाकी सभी मैच जीते. हालांकि पाकिस्तानी की टीम को दक्षिण अफ्रीका की हार का लाभ मिल गया और सेमीफाइनल में जगह बना लिया. दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड की टीम ने 13 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें