अब तबलीगी जमात के 10 सदस्यों पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करके यहां इकट्ठा होने को लेकर केरल और कर्नाटक के तबलीगी जमात के 10 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

By PankajKumar Pathak | June 22, 2020 4:42 PM

मुजफ्फरनगर (उप्र) : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन का उल्लंघन करके यहां इकट्ठा होने को लेकर केरल और कर्नाटक के तबलीगी जमात के 10 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

अभियोजन के अनुसार तबलीगी जमात के सदस्यों को भादंसं और महामारी रोग अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है. शनिवार को यहां एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया. पुलिस के मुताबिक अप्रैल के प्रारंभ में न्यू मंडी थाने में उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था.

मार्च में दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम को कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया क्योंकि उस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोग देश के कई हिस्सों में अपने साथ कथित रूप से संक्रमण ले गये. लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर नेपाल के 12 जमातियों के खिलाफ अलग से आरोपपत्र दाखिल किया गया था. वैसे तबलीगी जमात के सदस्यों को पहले ही जमानत पर रिहा किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version