profilePicture

तब्लीगी जमात को लेकर पंजाब सरकार का कड़ा रुख, हो सकता है आपराधिक मुकदमा दर्ज

तब्लीगी जमात को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए पंजाब सरकार ने तब्लीगी जमात के सभी सदस्यों को एक अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तब्लीगी जमात से जुड़े लोग 24 घंटे के भीतर जानकारी निकटतम पुलिस स्टेशन को दें, नहीं को उनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

By Shaurya Punj | April 8, 2020 6:00 AM
an image

तब्लीगी जमात को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए पंजाब सरकार ने तब्लीगी जमात के सभी सदस्यों को एक अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तब्लीगी जमात से जुड़े लोग 24 घंटे के भीतर जानकारी निकटतम पुलिस स्टेशन को दें, नहीं को उनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पुलिस ने ये दावा किया है जमात में 445 लोगों का उन्होंने पता लगा लिया है. 22 लोग अभी भी पहुंच से बाहर हैं. इसके अलावा जमात में शामिल सदस्यों में से 350 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि 111 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव ह. 227 लोगों के रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

सोमवार को केंद्र सरकार ने बताया था कि देश भर में 4000 से अधिक कोविड 19 पॉजिटिव मामले हैं, जिसमें से कम से कम 1,445 मामले दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े हैं. सरकार ने कहा था कि मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन में 9,000 से अधिक लोग इस धार्मिक सभा में शामिल हुए थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में कोविड-19 के कुल 308 मामले हैं. इनमें से 168 लोग तबलीगी जमात के हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 10 जांच केंद्र हैं. यूपी कोविड केयर फंड की शुरुआत आज से हो रही है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और ताकत मिलेगी साथ ही नये जांच केंद्र खोले जाएंगे. लक्ष्य ही कि सभ जिलों में कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जाए. बता दें कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 4,421 मामले सामने आए हैं. इसमें से 114 लोगों की अब तक कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version