भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी के साथ तालिबान ने की क्रूरता की हद, लाश को घसीटा, चेहरे को गाड़ी से कुचला
भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या के दो सप्ताह बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी है,जो ना सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि तालिबानियों की क्रूरता से भी लोगों को रूबरू कराती है.
-
दानिश सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके शव को घसीटा गया
-
चेहरे और छाती को भारी वाहन से कुचला गया
-
दानिश का शरीर गोलियों से छलनी किया गया था
भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या के दो सप्ताह बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी है,जो ना सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि तालिबानियों की क्रूरता से भी लोगों को रूबरू कराती है.
न्यूज 18 के अनुसार दानिश सिद्दीकी की मेडिकल रिपोर्ट, एक्स रे रिपोर्ट और फोटो से यह बताया चलता है कि उनकी हत्या से पहले उन्हें अत्यधिक यातना दी गयी. उनके शरीर पर घसीटने के निशान पाये गये हैं. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तालिबानी आतंकियों ने हत्या के बाद उनके शव को घसीटा था.
सिर और छाती को भारी वाहन से कुचला गया
हत्या के बाद उनके सिर और छाती को किसी भारी वाहन से कुचला गया था. उनके चेहरे पर टायर के निशान भी साफ नजर आ रहे हैं. किसी भारी एसयूवी से उनके चेहरे को कुचला गया है. दानिश के शरीर में 12 गोलियों के निशान भी पाये गये हैं. उनके शरीर से कई गोलियों के निकलने के निशान भी पाये गये हैं जबकि कई गोलियों उनके शरीर में ही रह गयी. उनके शरीर में अधिकतर गोलियां उनके शरीर के पिछले हिस्से में मारी गयी है.
पुलित्जर पुरस्कार विजेता थे दानिश सिद्दीकी
दानिश सिद्दीकी की 16 जुलाई को तालिबान आतंकियों ने हत्या कर दी थी. वे रायटर्स न्यूज एजेंसी के फोटोग्राफर थे. उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से भी नवाजा गया था. रोहिंग्या मुसलमानों की बेहतरीन तसवीर खिंचने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया था. 16 जुलाई को अफगानिस्तान और तालिबान के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान उनकी हत्या हुई. यह भी दावा किया गया है कि पहले उन्हें जिंदा पकड़ा गया और उसके बाद उनकी हत्या की गयी. दानिश सिद्दीकी मूलत: दिल्ली के रहने वाले थे.
Posted By : Rajneesh Anand