21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, एक की मौत

आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था तथा उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान इनमें से एक आतंकवादी ने रविवार को पुलिसकर्मी से एके-47 छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी.

पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने एक आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया. इस दौरान कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए.

ऐसे पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, साथी आतंकवादियों को कराया मुक्त

आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था तथा उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान इनमें से एक आतंकवादी ने रविवार को पुलिसकर्मी से एके-47 छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उसने अन्य आतंकवादियों को मुक्त कराया जिन्होंने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया. इस केंद्र में सैन्य अभियान चल रहा है और घटना के 17 घंटे बाद भी स्थिति तनावपूर्ण है. गोलीबारी में मारे गए एक पुलिसकर्मी का शव बन्नू में एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है.

आतंकवादियों ने बंधकों को छोड़ने के बदले सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचाने की मांग की

आतंकवादियों ने बंधकों को छोड़ने के बदले में सुरक्षा बलों से उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने की मांग की है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बाहर से कोई हमला नहीं किया गया और पूछताछ के दौरान एक आतंकवादी ने पुलिस से राइफल छीन ली और इमारत में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलायी. उन्होंने कहा, आतंकवादियों ने इमारत पर कब्जा कर लिया है और हमने पूरे बन्नू छावनी इलाके को घेर लिया है. बन्नू छावनी में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी है.

Also Read: West Bengal: दिलीप घोष ने कहा- सभी आतंकवादी संगठनों का ठिकाना बनता जा रहा बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें