कोरोना थर्ड वेव पर ICMR की चेतावनी, अब भी नहीं सुधरे,तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम

भविष्य की चुनौती कोरोना वायरस का थर्ड वेव नहीं है, बल्कि यह है कि हम उसे रोकने के लिए क्या कर रहे हैं. कोरोना वायरस के थर्ड वेव के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने से बेहतर यह है कि हम उसके प्रसार को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. उक्त बातें आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 5:55 PM

भविष्य की चुनौती कोरोना वायरस का थर्ड वेव नहीं है, बल्कि यह है कि हम उसे रोकने के लिए क्या कर रहे हैं. कोरोना वायरस के थर्ड वेव के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने से बेहतर यह है कि हम उसके प्रसार को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. उक्त बातें आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि हिल स्टेशन से जो तसवीरें सामने आ रही हैं वह डराने वाली हैं. हमें इस तरह के व्यवहार को रोकना होगा, अगर हम ऐसा नहीं कर पाये तो यह खतरनाक होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हिल स्टेशनों की यात्रा करने वाले लोग कोविड के खिलाफ उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर यही स्थिति रही और प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो हम प्रतिबंधों में ढील को फिर से रद्द कर सकते हैं.

Also Read: कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ फाइजर भी कम प्रभावी, इजरायल सरकार का दावा

लव अग्रवाल ने कहा कि हिल स्टेशनों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है और यह भीड़ अबतक कोरोना के खिलाफ जो प्रयास किये गये हैं उसे नष्ट कर सकती है. कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर बात करते हुए डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दी हो सकती है, क्योंकि बूस्टर डोज पर वैज्ञानिक चर्चा कर रहे हैं, यह आइडियेशन के स्टेज में है. अगर वैज्ञानिक जरूरी समझेंगे तब इसपर कुछ कहा जा सकेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version