25 साल के तमिल अभिनेता इंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली, इस वजह से थे परेशान

इंडस्ट्री को भी इस खबर के बाद हैरानी हुई, लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह से याद किया है. लोग उन्हें वहां श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था जिस वजह से वह लंबे समय से परेशान थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2021 7:29 PM

तमिल फिल्म के जाने माने एक्टर इंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली. महज 25 साल की उम्र में इस मुकाम तक पहुंचने वाले इंद्र कुमार के आत्महत्या की खबर ने सबको चौंका दिया है. इंद्र कुमार ने 19 फरवरी को आत्महत्या कर ली. तमिलनाडु के पेरंबलूर में अपनी एक दोस्त के घर में आत्महत्या की. इंद्र कुमार अपने दोस्त के घर गये थे जहां दूसरे दिन उन्हें मृत पाया गया.

Also Read: महापंचायत में बोली प्रियंका गांधी, इस देश का दिल किसान हैं उन्हें आतंकी कहा गया, 215 किसान शहीद हो गये

इंडस्ट्री को भी इस खबर के बाद हैरानी हुई, लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह से याद किया है. लोग उन्हें वहां श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था जिस वजह से वह लंबे समय से परेशान थे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इंद्र कुमार का शरीर पंखे से लटका मिला. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

Also Read: बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया, मिलेगा यह लाभ

पुलिस ने इंद्र कुमार के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अबतक पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने हाल के दिनों में निराशा की वजह से आत्महत्या कर ली है वीजे चित्रा, चुके एक्टर संदीप नाहर सहित कई नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version