Tamil Nadu Accident: सबरीमला से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार 40 फीट गहरी खाई में गिरी, 8 की मौत

प्रशासन के अनुसार ऐसी आशंका है कि पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

By ArbindKumar Mishra | December 24, 2022 9:56 AM
an image

तमिलनाडु से सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर आयी. जिसमें थेनी में एक वाहन के खाई में गिरने से कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई. ये सभी सबरीमला से लौट रहे थे. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दो घायलों को अस्प्ताल में कराया गया भर्ती

जिलाधिकारी के वी मुरलीधरन ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई तथा दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा

प्रशासन के अनुसार ऐसी आशंका है कि पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. ये आठों लोग जिले के अंदीपट्टी के रहने वाले थे और उनमें एक नाबालिग भी शामिल था. ये लोग सबरीमला से लौट रहे थे.

महाराष्ट्र के सतारा में कार पुल से नीचे गिरी, भाजपा विधायक जयकुमार गोरे व तीन अन्य घायल

इधर महाराष्ट्र के सतारा जिले से सड़क हादसे की खबर आ रही है. जिसमें फलटन के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयकुमार गोरे की कार शनिवार सुबह एक पुल से नीचे गिर जाने के कारण वह घायल हो गए. कार में गोरे के अलावा उनके अंगरक्षक, ड्राइवर एवं एक अन्य भी सवार था और इस दुर्घटना में वे तीनों भी घायल हो गये. चालक कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार लोनंद-फलटन मार्ग पर पुल से करीब 30 फुट नीचे नीचे गिर गई.

Exit mobile version