सुपरस्टार रजनीकांत की पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह तय ? गठबंधन पर कमल हासन ने दिया बड़ा बयान
tamil nadu assembly election 2021, Rajinikanth Party Name, Symbol Fixed, Makkal Sevai Katchi, Kamal Haasan, rajinikanth election news दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की पार्टी और चुनाव चिह्न को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है. लेकिन चुनाव आयोग (Election Commision) की सूची ने संकेत दिया है कि सुपरस्टार की पार्टी का नाम 'मक्कल सेवई काची' (Makkal Sevai Katchi) हो सकता है. इधर दिग्गज फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
tamil nadu assembly election 2021 : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की पार्टी और चुनाव चिह्न को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है. लेकिन चुनाव आयोग (Election Commision) की सूची ने संकेत दिया है कि सुपरस्टार की पार्टी का नाम ‘मक्कल सेवई काची’ (Makkal Sevai Katchi) हो सकता है. इधर दिग्गज फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि चुनाव आयोग ने रजनीकांत की पार्टी के लिए ऑटो सिंबल आवंटित कर दिया है. मालूम को आवेदन में ‘बाबा मुद्रा’, जिसमें रजनीकांत मूल रूप से मध्यमा और अनामिका को मोड़े रहते हैं और दूसरा प्रतीक ऑटो दिया गया था.
रजनीकांत ने आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करने को कहा
इस बीच रजनीकांत से जुड़े संगठन ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ (आरएमएम) ने मंगलवार को अपने सदस्यों से कहा कि वे अभिनेता द्वारा जल्दी ही शुरू होने वाली पार्टी के नाम और चुनाव आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न के बारे में ‘आधिकारिक’ घोषणा की प्रतीक्षा करें.
आरएमएम ने मीडिया के एक हिस्से में आयी खबरों का हवाला देते हुए अपने प्रशंसकों और समर्थकों से इंतजार करने की अपील की. खबरों में रजनीकांत द्वारा जल्दी ही शुरू की जाने वाली पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न का जिक्र किया गया था.
आरएमएम ने कहा, हम पदाधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे तब तक प्रतीक्षा करें, जब तक कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की जाती. आरएमएम ने हालांकि इन खबरों को खंडन नहीं किया.
गौरतलब है कि रजनीकांत ने हाल ही में कहा था कि वह जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे और उनकी पार्टी अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
हम सिर्फ एक फोन कॉल दूर : कमल हासन
इधर गठबंधन के सवाल पर फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने रजनीकांत के साथ गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने मीडिया के सामने कहा, हम सिर्फ एक फोन कॉल दूर हैं. अगर हमारी विचारधारा समान है और अगर हमारे साथ आने से लोगों को फायदा होगा तो हम साथ आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, रजनीकांत को गठबंधन के बारे में फैसला करना है.हम दोनों बैठेंगे और इस पर आगे चर्चा करेंगे.
posted by – arbind kumar mishra