25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamil Nadu Budget: महिलाओं के लिए मासिक सहायता योजना शुरू करेगी सरकार, बजट में 7000 करोड़ आवंटित

महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा इस साल 15 सितंबर से 1,000 रुपये मासिक सहायता योजना शुरू की जाएगी. राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागराजन ने अपने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है.

तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस दौरान सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए मासिक सहायता योजना की शुरुआत करने की घोषणा की.

15 सितंबर से 1000 रुपये मासिक सहायता योजना शुरू करगी सरकार

महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा इस साल 15 सितंबर से 1,000 रुपये मासिक सहायता योजना शुरू की जाएगी. राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागराजन ने अपने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए मौजूदा बजट में 7,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

सी एन अन्नादुराई की जयंती पर शुरू की जाएगी योजना

महिला मासिक योजना की शुरुआत प्रमुख द्रविड़ नेता और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के संस्थापक सी एन अन्नादुराई (1909-1969) की जयंती पर किया जाएगा. उनकी जयंती 15 सितंबर को है. उन्होंने, 1967 से 1969 के दौरान राज्य में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार का नेतृत्व किया था.

Also Read: एमके स्टालिन का आरोप : इंदिरा गांधी की बात नहीं मानने पर गिर गई थी डीएमके सरकार

विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का किया था वादा

साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान द्रमुक प्रमुख ने परिवार की महिला मुखिया को 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. चुनाव के बाद मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने स्टालिन पर इस वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया. तब सत्ताधारी द्रमुक ने कहा था कि जल्द ही योजना शुरू की जाएगी. द्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री स्टालिन ने हाल ही में इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए अपने प्रचार के दौरान आश्वासन दिया था कि जब बजट पेश किया जाएगा तब योजना शुरू करने की तारीख ऐलान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें