10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु उपचुनाव: इरोड में द्रमुक मोर्चे के उम्मीदवार ईलनगोवन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे कमल हासन

यह पहली बार है जब 2018 में पार्टी की स्थापना के बाद अपने दम पर 2021 का विधानसभा चुनाव सहित हर तरह का चुनाव लड़ चुकी हासन की मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) चुनाव में किसी अन्य पार्टी का समर्थन कर रही है.

अभिनेता सह राजनेता कमल हासन इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के ईवीकेएस ईलनगोवन के पक्ष में आज यानी रविवार को चुनाव प्रचार करेंगे.

यह पहली बार है जब 2018 में पार्टी की स्थापना के बाद अपने दम पर 2021 का विधानसभा चुनाव सहित हर तरह का चुनाव लड़ चुकी हासन की मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) चुनाव में किसी अन्य पार्टी का समर्थन कर रही है.

कांग्रेस नेता ईलनगोवन के खिलाफ चुनाव मैदान में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) केकेएस थेन्‍नारासू हैं जबकि सीमन की नाम तमिझार काची एवं अभिनेता विजयकांत की देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: PM Kisan Yojana Updates: इस दिन किसानों के खाते में आ जाएगी 13वीं किस्त! जान लें काम की बात

एमएनएम द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार हासन आज यानी रविवार को पांच जगहों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार एवं दिवंगत थिरुमहान ईवेरा के पिता ने इससे पहले हासन ने मुलाकात की थी और उनका समर्थन मांगा था जिसके बाद एमएनएम ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ईलनगोवन का समर्थन करने का फैसला किया. ईवेरा के निधन के कारण यह सीट खाली हो गई है. जिसपर चुनाव कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें