Photo Gallery: तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, IMD ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट

कोयंबटूर में भारी बारिश हुई जिसके बाद डेम से पानी ओवरफ्लो हुआ. वहीं, मयिलादुथुराई के सिरकाली में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इलाके में जलभराव हो गया जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है.

By Piyush Pandey | November 13, 2022 12:41 PM
undefined
Photo gallery: तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, imd ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट 6

तमिलनाडु में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. इससे राज्य के कई हिस्सों में जलभराव और बांधों में पानी खतरे के निशान से ऊपर आ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राजधानी चेन्नई में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Photo gallery: तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, imd ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट 7

राज्यभर में शनिवार को भी भारी बारिश हुई, जिस कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली. वहीं, भारी बारिश के कारण पांच ज़िलों में बाढ़ की चेतावनी के बाद वैगई बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाध से 4,230 क्यूबिक फीट तक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है. इसके अलावा कोयंबटूर जिले में भी लगातार बारिश के कारण नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Photo gallery: तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, imd ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट 8

भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए थेनीं, डिंडीगुल, मदुरै, शिवगंगा और रामनाथपुरम में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार चेन्नई और पड़ोसी जिलों में भी कई हिस्सों में अलर्ट जारी की गई है. विभाग ने बताया कि श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते राज्य में भारी बारिश हो रही है.

Photo gallery: तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, imd ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट 9

लगातार हो रही बारिश के कारण मयिलादुथुराई में तिरुक्कदाइयूर अमृताघाटेश्वर-अबीरामी मंदिर में जलभराव हुआ है. इधर, भारी बारिश की चेतावनी के बाद एनडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड में है. वहीं, कई इलाकों में जलभराव के कारण पुलिस ने यातायात का मार्ग में भी परिवतर्न किया है. बताते चले कि जलभराव वाले इलाकों में मोटर की सहायता से पानी निकाला जा रहा है.

Photo gallery: तमिलनाडु में बारिश से बिगड़े हालात, imd ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट 10

कोयंबटूर में भारी बारिश हुई जिसके बाद डेम से पानी ओवरफ्लो हुआ. वहीं, मयिलादुथुराई के सिरकाली में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इलाके में जलभराव हो गया जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है, इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई जहां लोग अपने पालतू को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाने के लिए कार्टन का सहारा लेते दिखे है.

Exit mobile version