Tamil Nadu Election 2021 : डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल – डीजल में सब्सिडी, नीट पर प्रतिबंध सहित कई वादे

घोषणा पत्र में डीएमे के सत्ता में आने पर कई तरह के काम करने का वादा किया है इनमें उन्होंने कहा, चावल के लिए राशन कार्ड पर 4 हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस पर सब्सिडी का भी वादा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 4:36 PM

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्रविड मुनेत्र कड़गम (DMK) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यश्र एमके स्टालिन ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, सरकार ने जो अपराध किया है इसके लिए विशेष अदालत का गठन होगा. विधानसभा की कार्रवाई भी टीवी पर प्रसारित की जायेगी और पोंगल को राज्यव्यापी उत्सव समारोह बनाये जाने की बात कही है.

घोषणा पत्र में डीएमे के सत्ता में आने पर कई तरह के काम करने का वादा किया है इनमें उन्होंने कहा, चावल के लिए राशन कार्ड पर 4 हजार रुपये मिलेंगे. उन्होंने पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस पर सब्सिडी का भी वादा किया है.

Also Read: स्पाइसजेट एयरलाइंस मात्र 299 रुपये में कर रही है कोरोना जांच, आप भी घर बैठे करा सकते हैं टेस्ट

इनके साथ उन्होने दूध की कीमत 3 रुपये कम करने का वादा किया है इस घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा को लेकर भी कई बातों का जिक्र किया गया है जिनमें महिला साइबर मामलों को निपटने के लिए नया साइबर पुलिस थाना बनाने की बात कही गयी है. पीने के लिए पाइपलाइन के जरिये घरों में साफ पानी पहुंचाने की भी बात कही गयी है.

डीएमके ने अपने घोषणा पत्र में संपत्ति वृद्धि कर को माफ करने का वादा किया है इसके साथ ही प्रमुख हिंदू मंदिर में तीर्थयात्रा के लिए एक लाकों को 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने की बात कही गयी है. नौकरी पेशा महिलाओं को मातृत्व अवकाश बढ़ाने, ईधन की कीमत में कटौती करने की बात कही गयी है इसके अलावा राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) पर प्रतिबंध का भी वादा किया गया है.

घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में आरक्षण, छोटे किसानों को सब्सिडी और स्नातकों को सरकारी नौकरी में वरियता देने की बात भी की गयी है. , सरकारी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मुफ्त डेटा के साथ टैबलेट दिए जाएंगे.

Also Read: शादी के लिए अजीम ने मुख्यमंत्री से लेकर सरकारी अधिकारियों तक सबसे लगायी है गुहार, अब पहुंचा थाने कहा- मेरी शादी करवाओ

स्टालिन ने स्थानीय लोगों के लिए औद्योगिक घरानों में 75 प्रतिशत नौकरियों को अलग करने का कानून पारित किया जाएगा. हिंदू मंदिरों के लिए 1000 रुपये का आवंटन का भी वादा किया गया है. स्टालिन ने चर्च और मस्जिदों के लिए भी 200 करोड़ रुपये देने की बात कही है. इन सभी के साथ- साथ घोषणापत्र में जनता के लिए कई तरह की सुविधा देने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version