Loading election data...

Tamil Nadu Elections 2021 : तमिलनाडु में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने AMMK के साथ किया गठबंधन, इन सीटों पर हुआ समझौता

Asaduddin Owaisi Party AIMIM Alliance With TTV Dhinakaran Led AMMK In Tamil Nadu तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Elections 2021) के मद्देनजर सियासी गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री टीटीवी दिनाकरण की पार्टी एएमएमके (AMMK) के साथ गठबंधन करने का निर्णय लिया है. गठबंधन के तहत असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को तीन सीटें (वानीयंबादी, कृष्णगिरी और शंकरपुरम) मिलेगी. इन तीनों सीटों पर 12 मार्च के बाद चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की जाएगाी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 4:08 PM

Asaduddin Owaisi Party AIMIM Alliance With TTV Dhinakaran Led AMMK In Tamil Nadu तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Elections 2021) के मद्देनजर सियासी गठबंधन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री टीटीवी दिनाकरण की पार्टी एएमएमके (AMMK) के साथ गठबंधन करने का निर्णय लिया है. गठबंधन के तहत असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को तीन सीटें (वानीयंबादी, कृष्णगिरी और शंकरपुरम) मिलेगी. इन तीनों सीटों पर 12 मार्च के बाद चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की जाएगाी.

गौर हो कि AIMIM ने पिछले कुछ चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गुजरात और हैदराबाद में हुए निकाय चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल की थी. AIMIM ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने का फैसला लिया है.

हाल ही में शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने कहा था कि भले ही शशिकला ने राजनीति को अलविदा कर दिया हो, लेकिन उनकी पार्टी अम्मा मक्कल मुनेत्र कजगम (AMMK) तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होने हैं.

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बेहत करीबी रही शशिकला को एआईएडीएमके से निकाल दिया गया था. इसके बाद टीटीवी दिनाकरन ने एएमएमके नाम से पार्टी बनाई थी. बता दें कि शशिकला ने चौंकाते हुए 3 मार्च को एलान किया था कि वह राजनीति से दूर रहेंगी. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि यह सुनिश्चित करें कि ‘साझा दुश्मन’ डीएमके सत्ता में नहीं आए. डीएमके सत्तारूढ़ एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. डीएमके ने चुनाव में कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है.

Also Read: International Women’s Day : महिला कांस्टेबल मीनाक्षी वर्मा एक दिन के लिए बनी मध्य प्रदेश की गृह मंत्री, जनता की समस्याओं पर दिए जरूरी निर्देश

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version