13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन पर चप्पल से हमला, 5 भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

मदुरै हवाईअड्डे में राज्य मंत्री पलानीवेल त्यागराजन की कार पर कथित तौर पर चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें आईपीसी की धारा 506, 341, 34 सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

मदुरै हवाईअड्डे पर तमिलनाडु के वृत्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन की कार पर चप्पल से हमला किया गया. मदुरै पुलिस आयुक्त ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पलानीवेल शहीद हुए रइपलमैन डी लक्ष्णम के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने मदुरै पहुंचे थे.


भाजपा नेताओं पर इन धाराओं में मामला दर्ज

मदुरै पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन के कार पर हवाई अड्डे के बाहर हमला किया गया था. कथित तौर पर चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें आईपीसी की धारा 506, 341, 34 सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.

रजौरी में आर्मी कैंप पर हमला

पलानीवेल जम्मू कश्मीर शहीद हुए राइफलमैन डी लक्ष्मण के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने मदुरै पहुंचे थे. बता दें कि गुरुवार को रजौरी जिले के परगल में आर्मी कैंप पर हमला हुआ था. इस हमले में तमिलनाडु के डी लक्ष्मण के अलावा 2 और जवान शहीद हो हुए थे और दो आतंकवादी मारे गये. यह हमला सोमवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के चार दिन पहले हुआ. यह हमला लगभग तीन साल के अंतराल के बाद जम्मू कश्मीर में फिदायीन’ (आत्मघाती हमलावरों) की वापसी का संकेत है. पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के बारे में ऐसा माना जाता है कि वे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से थे.

Also Read: हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस, बंदूक का जवाब बंदूक से ही मिलेगा, आतंकवाद पर बोले तमिलनाडु के राज्यपाल
शहीदों के परिजन को मिलेगी 20 लाख रुपए

तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राइफलमैन लक्ष्मणन के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता देने का आदेश दिया है. राज्यपाल रवि ने कहा कि देश के प्रति उनके कर्तव्य और सर्वोच्च बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी और आभारी रहेगा. स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए तीनों सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें