तमिलनाडु : कल्लाकुरीचि के शंकरपुरम में पटाखे की दुकान में भयानक आग, पांच की मौत, कई धायल

इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर गहरी शोक-संवदेना व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे में मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2021 8:03 AM
an image

चेन्नई : तमिलनाडु के कल्लाकुरीचि जिले के शंकरपुरम में पटाखे की एक दुकान में जोरदार धमाका होने से पांच लोगों की मौत हो गई. मीडिया की खबरों के अनुसार, आगजनी की इस घटना में पांच लोग घायल भी हो गए है.

स्थानीय पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कल्लाकुरीचि के शंकरपुर शहर में मंगलवार की देर रात जोरदार तरीके से विस्फोट हो गया. आगजनी की इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है.

इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर गहरी शोक-संवदेना व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे में मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की. इसके साथ ही, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की.

मादक पदार्थ जब्त

इसके साथ ही, तमिलनाडु में ही अमेरिका, स्पेन और नीदरलैंड समेत कई देशों से आई एक्सटेसी (मादक पदार्थ) की 200 से ज्यादा गोलियां यहां के विदेशी डाक घर से बरामद की गई हैं. सीमा शुल्क विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नीदरलैंड से आए पहले पार्सल से हरे रंग की 10 गोलियां बरामद की गईं, जिनके डीडीएमए होने का शक है. इसके अलावा सात ग्राम मेथ और एम्फेटामीन की गोलियां भी बरामद की गई.

Also Read: तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अब तक 6 लोगों की हो गई मौत

विभाग ने बताया की यह पार्सल आंध्र प्रदेश के गुंडापलेम में किसी व्यक्ति के लिए आया था. विभाग के बयान में कहा गया कि इसी प्रकार का एक और पार्सल नीदरलैंड से आया था, जिसमें एमडीएमए की 118 गोलियां थीं. बयान में कहा गया कि तीसरा पार्सल अमेरिका से आया था, जो आंध्र के किसी व्यक्ति के लिए था. इस पार्सल से 132 ग्राम गांजा बरामद किया गया. अधिकारियों ने स्पेन से आए एक और पार्सल से 10 ग्राम गांजा बरामद किया.

Exit mobile version