तमिलनाडु में टीका लगने पर ही मिलेगी शराब, वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए अनोखा फरमान

Tamil Nadu News तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम बुधवार को राज्य में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अनोखा फरमान जारी किया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कन्याकुमारी में सरकारी शराब की दुकानों पर ग्राहकों को कोरोना का टीका लगने पर ही शराब मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 9:08 PM

Tamil Nadu Covid Vaccination News तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम बुधवार को राज्य में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अनोखा फरमान जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कन्याकुमारी में सरकारी शराब की दुकानों पर ग्राहकों को कोरोना का टीका लगने पर ही शराब मिलेगी.

इससे पहले कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 12 हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक सप्ताह का होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया है. मुख्य सचिव वी इराई अंबु ने सोमवार को राज्य स्तर के शीर्ष अधिकारियों और जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, इन 12 देशों में बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, सभी यूरोपीय देशों, इंग्लैंड, हांगकांग, चीन, इजरायल, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, ब्राजील, बांग्लादेश और मॉरीशस शामिल हैं.

विज्ञप्ति के मुताबिक, निगेटिव आने पर भी यात्रियों को सात दिनों के होम क्वारंटीन में रहना होगा. वहीं आठवें दिन यात्रियों को आरटी-पीसीर टेस्ट करवाना होगा. बता दें कि तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का स्तर लगातार स्थिर बना हुआ है. पिछले सात दिनों में औसत 742 केस दर्ज किए गए हैं. संक्रमण के ट्रेंड में हल्की गिरावट है, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे ने शासन-प्रशासन को सतर्क कर दिया है. कोविड-19 के संक्रमण के स्तर को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

Also Read: Aadhar Card पर लगी फोटो को बदलना हुआ आसान, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Next Article

Exit mobile version