21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamil Nadu: कुर्सी लाने में हुई देरी तो भड़के मंत्री, DMK कार्यकर्ता पर फेंका पत्थर, VIDEO वायरल

Tamil Nadu News: तमिलनाडु सरकार में मंत्री एसएम नासिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे DMK कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकते दिख रहे है.

Tamil Nadu News: तमिलनाडु सरकार में मंत्री एसएम नासिर द्वारा डीएमके कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री एसएम नासिर तिरुवल्लुर में पार्टी कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकते दिख रहे है.

कुर्सी लाने में हुई देरी तो खोया आपा

दरअसल, मंत्री एसएम नासिर के बैठने के लिए कुर्सी लाने में पार्टी कार्यकर्ता को देर हो गई थी. जिसको लेकर मंत्री आगबबूला हो गए और उन्होंने कार्यकर्ता पर पत्थर फेंक दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस सात सेकंड के वीडियो में एसएम नासर एक खुली जगह पर खड़े हैं. उनके पीछे कुछ लोग खड़े नजर आ रहे हैं.

कार्यकर्ताओं पर फेंका पत्थर

न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पोस्ट किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तिरुवल्लूर में एक कार्यक्रम समारोह में एसएम नासिर डीएमके कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. डेयरी मंत्री एसएम नासिर अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते है. मंत्री के अभ्रदता का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है. नासिर ने पिछले विधानसभा चुनाव में अवाडी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और माफा पांडियाराजन को हराया था.


पहले भी बटोर चुके है सुर्खियां

बताते चलें कि एसएम नासिर वही मंत्री है, जिन्होंने पिछले साल कथित तौर पर गलत सूचना फैलाकर सुर्खियां बटोरीं कि केंद्र सरकार ने दूध पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाया है. उन्होंने कहा था कि दूध पर जीएसटी लगाने से दूध का मूल्य बढ़ गया है. मंत्री के इस बयान को तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने मंत्री की अज्ञानता बताते हुए उनकी जमकर आलोचना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें