23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamil Nadu News: तमिलनाडु में BSP के प्रदेश अध्यक्ष की हुई हत्या, समर्थक कर रहे CBI जांच की मांग

चेन्नई में बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हमलावरों खुलेआम हमला किया. इस जानलेवा हमले में इनकी मौत हो गई है.

Tamil Nadu News: बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की चेन्नई में शुक्रवार की शाम सरेआम हत्या कर दी गई है. हमलावार बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए. इस हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. तीन बाइक पर सवार होकर आए छह लोगों ने आर्मस्ट्रांग पर उस समय हमला किया जब वह शहर के सेम्बियम इलाके में अपने घर के पास कुछ पार्टी कारकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे थे. हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

शवगृह के बाहर समर्थक कर रहे है प्रदर्शन

बहुजन समाज पार्टी की तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग के समर्थक राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के शवगृह के बाहर एकत्र हुए. यहां समर्थकों ने नारे लगाए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. उनका कहना है कि उन्हें तमिलनाडु सरकार पर भरोसा नहीं है और उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं

चाकुओं से किए गए हमले में नहीं बच पाए के आर्मस्ट्रांग

तमिलनाडु बीएसपी के अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग के दोस्त जब उनसे बात कर रहे थे, तभी आपराधियों का गैंग वहां पहुंचा और चाकू दिखाकर धमकाने लगा, जिसके बाद उनके दोस्त डर के मारे वहां से भाग गए थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब तक बीएसपी नेता के करीबियों को उन्हें बचाने में देर हो गई. वो लोग जबतक वहां पहुंचते उससे पहले ही अपराधी उन पर हमला कर खून से लथपथ करके भाग गया. आर्मस्ट्रांग की चीखें सुनकर उनके परिवार के सदस्य दौड़कर आए, तब उन्होंने देखा कि उसके सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें थीं. इसके बाद आर्मस्ट्रांग को थाउजेंड लाइट्स में ग्रीम्स रोड के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वारदात की सूचना मिलने पर प्रशासन सक्रिय हुआ. डीसीपी आई ईश्वरन और एसीपी प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. अब इस घटना की जांच के लिए सेम्बियम पुलिस इंस्पेक्टर चिरंजीवी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई.

Also Read: CBSE Compartment Exam Admit Card 2024 जारी, देखें डाउनलोड करने के स्टेप्स

कानून की पढ़ाई करके राजनीति में किया था प्रवेश

के आर्मस्ट्रांग ने कानून की डिग्री के साथ अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इनके खिलाफ कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज थे. पुलिस आधिकारी के मुताबिक लगभग एक दशक पहले ही इनकी हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई थी. आर्मस्ट्रांग ने अपने शुरुआती राजनीतिक जीवन में आर्मस्ट्रांग ने चेन्नई में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के लिए रैलियां आयोजित करके की. स्थानीय लोगों की माने तो आर्मस्ट्रांग की छवि शहर में एक जाने-माने दलित नेता के रूप में थी.

Also Read: BoAt Lunar Oasis Review: ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच, इमर्जेंसी SOS मोड समेत 7 दिनों की लंबी बैटरी; जानिए कितनी दमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें