Tamil Nadu News: तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, एक की मौत, 2 घायल

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के पास शनिवार को पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला प्रशासन ने बताया कि बचाव अभियान जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 9:56 PM

Fire Incident at Cracker Manufacturing Factory तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के पास शनिवार को पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला प्रशासन ने बताया कि बचाव अभियान जारी है.

आग पर काबू पाने का प्रयास जारी

फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची है और आग पर काबू पाने का प्रसाय जारी है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.


पहले भी लगी थी पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में आग

इससे पहले इस महीने के शुरूआत में विरुधुनगर जिले के पास ही एक पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी, वहीं पांच लोग घायल हुए थे. कहा गया है कि आग फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके के बाद लगी. घटना जिले के शिवकाशी के पास स्थित मेट्टूपत्ति गांव में हुई है. पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम सात गोदाम और शेड गिर गए.

Also Read: Jammu Kashmir: पुलवामा के नायरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी

Next Article

Exit mobile version