14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु: इस तरह RSS कार्यकर्ता के घर फेंके गए 3 पेट्रोल बम, वीडियो में भागते दिखे हमलावर

एमएम कृष्णन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि घटना के समय मैं घर में ही था, बम फटने की तेज आवाज से जब मैं बाहर आया तो मेरी कार में आग लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि मेरे जैसे 20 से अधिक आरएसएस कार्यकर्ताओं पर अकेले तमिलनाडु में हमला किया गया है.

तमिलनाडु के मदुरै जिले में आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम 7 बजे के करीब हाउसिंग बोर्ड इलाके में आरएसएस कार्यकर्ता एमएस कृष्णन के घर प अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम फेंका. हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हमले की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार दो युवक आरएसएस कार्यकर्ता के घर की ओर आ रहे हैं. इनमें से एक घर के अंदर पेट्रेल बम फेंका, वहीं, दूसरा युवक गाड़ी पर सवार है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है.

हमले से कार में लगी आग

एमएम कृष्णन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि घटना के समय मैं घर में ही था, बम फटने की तेज आवाज से जब मैं बाहर आया तो मेरी कार में आग लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि मेरे जैसे 20 से अधिक आरएसएस कार्यकर्ताओं पर अकेले तमिलनाडु में हमला किया गया है. हमारे घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने के संबंध में हमने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है.

पिछले कुछ दिनों में कई कार्यकर्ता के घरों पर हमला

गौरतलब है कि पीएफआई के खिलाफ एनआईए के छापे के बाद पिछले दो दिनों में मदुरै, डिंडीगुल और चेंगलपेट के अलावा कोयंबटूर और आसपास के इलाकों में भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारियों के वाहनों को आग लगा दी गई और उनके घरों पर पथराव किये गये है. इस घटना को लेकर तमिलनाडु के मुख्य सचिव वी. इरियनबु ने शनिवार को समीक्षा बैठक की थी और संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: Tamil Nadu: मदुरै में आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला, देखें वीडियो
राज्य इकाई ने अमित शह को लिखा पत्र 

बताते चले कि भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी आरोप लगाया कि पीएफआई के खिलाफ छापेमारी के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. हमलों के पीछे पीएफआई का हाथ होने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य ने राष्ट्रीय अखंडता के हित में संगठन के खिलाफ कार्रवाई की. अन्नामलाई ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तमिलनाडु में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें