तमिलनाडु के तिरुपत्तूर में दो बसों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, करीब 60 लोग जख्मी
तमिलनाडु के तिरुपत्तूर में शनिवार की तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत की सूचना है. जबकि इस हादसे में करीब 60 लोग जख्मी हुए हैं. दर्जन भर एंबुलेंस सक्रिय किए गए.
तमिलनाडु में हुए एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. शनिवार की तड़के सुबह तिरुपत्तूर जिले में चेन्नई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ जहां परिवहन निगम की एक बस और एक ओमनी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है जबकि करीब 60 लोगों के जख्मी होने की जानकारी है.
(खबर अपडेट की जा रही है..)
VIDEO | At least five people reportedly killed, and several others were injured when a state transport bus collided head on with another private bus early today in Vaniyambi of Thirupathur district, Tamil Nadu.
A police team led by Thirupathur SP Albert John rescued 64… pic.twitter.com/vSFXJlVxk0
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2023
दो बसों की आमने-सामने टक्कर
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में चेन्नई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को अहले सुबह यह हादसा हुआ है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि परिवहन निगम की एक बस और एक ओमनी बस की आमने-सामने टक्कर हुई है. समाचार एजेंसी को एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम की बस बेंगलुरु से चेन्नई जा रही थी. वानीयंबाडी के पास चेट्टियाप्पनूर में अचानक यह बस एक प्राइवेट ओमनी बस से टकरा गयी. शनिवार की सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक में दोनों बसों के चालक भी शामिल हैं.
5 मृतकों की हुई पहचान..
भाषा के अनुसार, चार लोगों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी. जबकि एक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. जिन लोगों की मौके पर मौत हुई है उनमें गुडुवनचेरी की रितिका (32), वानीयंबाडी के मोहम्मद फिरोज (37), एसईटीसी बस चालक के एलुमलाई (47) और चित्तूर के बी अजित (25) शामिल हैं. जबकि ओमनी बस के चालक एन सैयद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि एसईटीसी बस डिवाइडर से जाकर टकरा गयी. चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही ओमनी बस में जाकर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए. घायलों को तिरुपत्तूर जिले के वानीयंबाडी सरकारी अस्पताल और वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.