13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kallakurichi Violence: तमिलनाडु में स्कूली छात्रा की मौत मामले में जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला

तमिलनाडु में कल्लाकुरिची में कक्षा 12वीं की छात्रा ने शिक्षकों द्वारा कथित प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब जिला पुलिस अधीक्षक एस सेल्वाकुमार का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह ट्रिप्लिकेन के पुलिस उपायुक्त पकालावन को नियुक्त किया गया है.

Kallakurichi Violence: तमिलनाडु में कल्लाकुरिची में कक्षा 12वीं की एक छात्रा की मौत के बाद चारो तरफ हिंसा भड़क गई है. अब मामले में जिला पुलिस अधीक्षक एस सेल्वाकुमार का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है. ट्रिप्लिकेन के पुलिस उपायुक्त पकालावन को कल्लाकुरिची का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. यह फैसला अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग (CID) की एक टीम की ओर से मृतक छात्रा के माता-पिता से अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को लेने के लिए कहने के बाद आया है.

CB-CID ने मृतक के घर लगाया था नोटिस

CB-CID ने कुड्डालोर जिले में मृतक लड़की के घर के बाहर एक नोटिस भी लगाया है. उन्होंने परिवार के सदस्यों को दोबारा पोस्टमॉर्टम की सूचना दी है और उसके माता-पिता को अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को लेने के लिए कहा है. स्कूल का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक सी सिलेंद्र बाबू ने मामले को सीबी-सीआईडी को स्थानांतरित करने का आदेश दिया.

ये है मामला

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कक्षा 12 के एक छात्र ने शिक्षकों द्वारा कथित प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली. 13 जुलाई को 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा अपने छात्रावास की इमारत से कूदने के बाद तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई. लड़की के सुसाइड नोट में कहा गया है कि एक शिक्षक द्वारा उसे कथित रूप से प्रताड़ित किया गया था. इस बीच, स्कूली छात्रा की मौत पर हिंसक विरोध के बाद सोमवार को बंद रहे सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. मैट्रिकुलेशन निदेशालय ने मंगलवार को 987 निजी स्कूलों को नोटिस भेजकर सरकार के निर्देश के खिलाफ स्कूलों को बंद करने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को लगाया आग

तमिलनाडु प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष केआर नंदकुमार ने सोमवार को कहा, “कल्लाकुरिची में कन्यामूर शक्ति मैट्रिकुलेशन स्कूल पर हमले के विरोध में राज्य में कल सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे.” साथ ही, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत के मामले में स्कूल सचिव, प्रधानाचार्य, स्कूल संवाददाता और 2 शिक्षकों को 15 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. कुड्डालोर जिले में लड़की के रिश्तेदार और उसके गांव के लोग स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और कई बसों में आग लगा दी.

Also Read: Kallakurichi: तमिलनाडु में छात्रा की मौत पर बवाल, मैट्रिक निदेशालय ने 987 निजी स्कूलों को भेजा नोटिस
एमके स्टालिन ने कही ये बात

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर मीडिया को संबोधित किया और हिंसा को ‘चिंताजनक’ बताया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया. 12 वीं कक्षा के छात्र के लिए न्याय का वादा करते हुए, स्टालिन ने कहा, “मैंने डीजीपी और गृह सचिव को कल्लाकुरिची की यात्रा करने के लिए कहा है. आरोपी को दंडित किया जाएगा, जब स्कूली छात्रा की मौत पर पुलिस जांच समाप्त हो जाएगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें