23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamil Nadu Vidhan Sabha Chunav 2021 : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ AIADMK ने जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र, जानें क्या है खास

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्‍नाद्रमुक (AIADMK) ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) जारी कर दिया है. तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व चेन्नई में पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए हर परिवार को साल में छह मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है.

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्‍नाद्रमुक (AIADMK) ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) जारी कर दिया है. तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व चेन्नई में पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए हर परिवार को साल में छह मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है.

अन्‍नाद्रमुक के चुनावी घोषणा पत्र में खास बात यह कि पार्टी ने हर परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है. गौर हो कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. अन्ना द्रमुक ने इस समझौते में भाजपा को बीस सीटें दी हैं. समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में एक और द्रमुक विधायक ने पाला बदलकर भाजपा का दामन थामा है.

बताया जा रहा है कि पी सरवनन ने जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों के उत्पीड़न के चलते द्रमुक को छोड़ने का फैसला किया है. वहीं, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा रविवार को जारी 17 प्रत्याशियों की सूची में सरवनन का नाम शामिल है. इस सूची में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन, अभिनेत्री खुशबू सुंदर, पूर्व मंत्री नयनार नागेंद्रन के नाम भी शामिल हैं.

AIADMK के वादे पर एक नजर

– राशन के सामान की डोर डिलीवरी का वादा

– सभी घरों के लिए सोलर स्टोव और वॉशिंग मशीन मुफ्त

– छात्रों के लिए 2 जीबी डेटा मुफ्त

– घरों के लिए मुफ्त केबल टीवी

– पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी का वादा

– मैटरनिटी लीव को बढ़ाकर 12 महीनों का किया जाएगा

– 2000 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन

– एजुकेशन लोन माफ करने का वादा

– सिटी बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट

– 100 दिन की कार्य योजना को बढ़ाकर 150 दिन करना

– ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए सब्सिडी के तौर पर 25 हजार रुपये दिए जाने का वादा

– भारत में श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के लिए दोहरी नागरिकता और आवासीय परमिट के लिए केंद्रीय सरकार से अनुरोध किये जाने का आश्वासन

Also Read: Kerala Assembly Elections 2021 : टिकट नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कराया मुंडन, पद से दिया इस्तीफा

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें