वोट देने का उत्साह, पीपीई किट में मतदान केंद्र पहुंची डीएमके सांसद कनिमोझी
TamilNadu assembly Elections : डीएमके की सांसद के कनिमोझी आज चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर पीपीई किट पहनकर मतदान करने पहुंची. कुछ दिनों पहले ही वे कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं. चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिया था कि अगर कोई कोरोना पाॅजिटिव वोट देना चाहे तो वह पीपीई किट में मतदान केंद्र आ सकता है.
डीएमके की सांसद कनिमोझी पीपीई किट में अपना मतदान करने आयीं
कनिमोझी कुछ दिनों पहले कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी थीं.
कनिमोझी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर वोट दिया और फिर मीडियाकर्मियों से बात भी की.
कनिमोझी की तबीयत सामान्य लग रही थीं और उन्होंने मतदान के प्रति अपनी जागरूकता का प्रदर्शन किया.
कनिमोझी एबुलेंस मे मतदान केंद्र तक आयीं थी. चुनाव आयोग ने यह कहा था कि कोई कोरोना पाॅजिटिव अगर मतदान करना चाहे तो वह पीपीई पहनकर आ सकता है.
कनिमोझी करुणानिधि की बेटी हैं और स्टालिन उनके भाई हैं.