Loading election data...

बाइक का सपना पूरा करने के लिए तीन साल तक जमा किये सिक्के, 2.6 लाख रुपये गिनने में स्टाफ को लगे 10 घंटे

तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले इस युवक ने 2.6 लाख रुपये देकर अपनी पसंद की बजाज कंपनी की बाइक खरीदी है. युवक का नाम बुबाती वी है. बीसीए ग्रेजुएट बुबाती वी ने इतनी बड़ी रकम का भुगतान एक रुपया के सिक्का में किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 5:33 PM

चेन्नई: तमिलनाडु के एक युवक ने बाइक खरीदने का सपना देखा. जो बाइक पसंद आयी, उसकी कीमत इतनी ज्यादा थी कि वह खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. फिर हर दिन सिक्के जमा करने लगा. तीन साल बाद आखिरकार उसकी मुराद पूरी हुई. तीन साल में उसने इतने रुपये जमा कर लिये कि अपनी पसंद की बाइक खरीद सके.

बजाज कंपनी की बाइक की कीमत 2.60 लाख रुपये

तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले इस युवक ने 2.6 लाख रुपये देकर अपनी पसंद की बजाज कंपनी की बाइक खरीदी है. युवक का नाम बुबाती वी (Boobathi V) है. बीसीए ग्रेजुएट बुबाती वी ने इतनी बड़ी रकम का भुगतान एक रुपया के सिक्का में किया. जी हां. 2 लाख 60 हजार सिक्के देकर उसने एक बाइक खरीदी. बजाज डोमिनियर (Bajaj Domineer) बाइक के लिए उसने इस राशि का भुगतान किया.

चार साल से यूट्यूब चैनल चला रहा बुबाती

जिस शो रूम से बुबाती ने बाइक खरीदी, उसके मैनेजर महाविक्रांत ने बताया कि शोरूम के स्टाफ को सिक्कों की गिनती करने में 10 घंटे लग गये. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुबाती बीसीए ग्रेजुएट है. एक प्राइवेट कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता है. बुबाती वी ने चार साल पहले अपना एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) शुरू किया था.

Also Read: तमिलनाडु में बीजेपी ऑफिस पर बम से हमला, देर रात शख्स ने फेंका पेट्रोल बम, गिरफ्तारी की मांग

बूंद-बूंद से तालाब भरा गया

तीन साल पहले जब बुबाती वी ने अपना बाइक खरीदने का सपना देखा, तो उसकी कीमत सुनकर उसे खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाया था. उसने बूंद-बूंद से तालाब भरने वाली कहावत को चरितार्थ किया है. 1-1 रुपया के सिक्के उसने जमा किये और आखिरकार 2.60 लाख रुपये जमा करके उसने अपनी पसंद की बाइक खरीदी.

सोशल मीडिया ने कही ये बातें

सोशल मीडिया को जब इसका पता चला, तो कई लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किये. किसी ने पूछा कि यह शख्स क्या काम करता था कि उसे हर दिन 237 सिक्के मिल रहे थे. एक यूजर ने कहा कि उसने बैंक में बाइक डीलर को पैसे दिये, अब डीलर पूरा पैसा लेकर बैंक में जायेगा. इतने सिक्के की गिनती अब बैंक करेगा. बड़ा मजाक है!

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version