जयललिता की करीबी रही शशिकला की तबीयत बिगड़ी, बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में कराया गया भर्ती, 27 जनवरी को होंगी रिहा
Bengaluru News Update तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गयी. जिसके बाद बंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले बुधवार को उन्हें लेडी कर्जन अस्पताल में भर्ती किया गया था. विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें मधुमेह टाइप-2, हाइपरटेंशन समेत कई अन्य समस्याओं के कारण असहज महसूस कर रही है. मधुमेह बढ़ने कारण उनके चेस्ट में संक्रमण हो गया है. जिससे उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
Bengaluru News Update तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी वीके शशिकला की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गयी. जिसके बाद बंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले बुधवार को उन्हें लेडी कर्जन अस्पताल में भर्ती किया गया था. विक्टोरिया अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें मधुमेह टाइप-2, हाइपरटेंशन समेत कई अन्य समस्याओं के कारण असहज महसूस कर रही है. मधुमेह बढ़ने कारण उनके चेस्ट में संक्रमण हो गया है. जिससे उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
Her sugar levels are very high, there is severe chest infection. She is maintaining oxygen saturation on 10 litres of oxygen through NRBM (Non-rebreather mask): Victoria Hospital Bengaluru https://t.co/4fEQOPMWYB
— ANI (@ANI) January 21, 2021
बता दें कि वीके शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंगलूरू की केंद्रीय जेल में चार साल की सजा काट रही है. 27 जनवरी को उनकी रिहाई होनी है. शशिकला की रिहाई तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले होने को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला फरवरी 2017 से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक जेल में हैं.
तमिलनाडु की राजनीति में एक समय पर जयललिता की करीबी रही शशिकला का ओहदा और प्रभाव बहुत बड़ा था. रिहा होने की संभावना के बीच बताया जा रहा है कि शशिकला विधानसभा चुनाव में अपना असर छोड़ सकती हैं. पूर्व सीएम जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके में आंतरिक कलह के बीच शशिकला प्रदेश की सीएम बनने वाली थी. हालांकि, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही पार्टी में उस वक्त दो गुट बन गए थे. शशिकला के गुट में मौजूदा सीएम ई पलानीस्वामी थे. जबकि, दूसरे गुट के मुखिया उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम थे. बाद में दोनों गुट साथ आ गये और शशिकला को पार्टी से बाहर कर दिया गया.
Also Read: West Bengal Assembly Election 2021 : चुनाव से पहले मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बारे में कही ये बातUpload By Samir Kumar