हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था बसपा नेता आर्मस्ट्रांग हत्याकांड का आरोपी, पुलिस ने मार गिराया

बसपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. हिरासत से वह भागने की कोशिश कर रहा था.

By Amitabh Kumar | July 14, 2024 12:54 PM
an image

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक प्रमुख आरोपी को मार गिराया गया है. जानकारी के अनुसार उसने रविवार को पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उसे मार गिराया.

मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि जब आरोपी के. थिरुवेंगदम को जांच के तहत उत्तरी चेन्नई के एक स्थान पर ले जाया गया, तो उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की. इसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उसपर गोली चलाई. बताया जा रहा है कि थिरूवेंगदम को बसपा नेता की हत्या में इस्तेमाल किये जाने के बाद छिपाकर रखे गये हथियारों की तलाश करने के लिए ले जाया गया था.

पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस आरोपी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थिरुवेंगदम को बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था जो 30 वर्ष का था. वह 11 आरोपियों में से एक था और एक कुख्यात अपराधी था. एक अदालत ने कुछ ही दिन पहले सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

Read Also : Tamil Nadu News: तमिलनाडु में BSP के प्रदेश अध्यक्ष की हुई हत्या, समर्थक कर रहे CBI जांच की मांग

आर्मस्ट्रांग की पांच जुलाई को एक गिरोह ने हत्या कर दी थी. इसके बाद विपक्षी दलों ने तमिलनाडु में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस और सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया था. पुलिस ने 11 जुलाई को पुदुकोट्टई जिले में एक कुख्यात अपराधी को भी मार गिराया था.

Exit mobile version