24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamilnadu: RSS कार्यकर्ता के घर अज्ञात हमलावरों ने फेंका पैट्रोल बम, आरोपियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

सीतारामन को सुबह 4 बजे के करीब धमाका सुनी और घर के बाहर निकले, तो आग लगा हुआ देखा. उन्होंने बताया कि, पहले आसपास के लोगों ने सोचा कि यह घटना शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से हुई है. मगर ऐसा नहीं था.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सटे तांबरम में चितलापक्कम में आरएसएस के कार्यकर्ता सीतारामन के आ‍वास पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद कर ली गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस कैमरे में कैद में आए दो अज्ञात लोगों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है. बता दें कि एनआई द्वारा पीएफआई के ठीकानों पर छापेमारी के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है.


आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीतारामन को सुबह 4 बजे के करीब धमाका सुनी और घर के बाहर निकले, तो आग लगा हुआ देखा. उन्होंने बताया कि, पहले आसपास के लोगों ने सोचा कि यह घटना शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से हुई है. मगर ऐसा नहीं था. उन्होंने बताया कि जानकारी पर पुहंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जिसमें दो संदिग्ध लोग हमला करते दिखाई दे रहे हैं.

भाजपा और RSS कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला तेज

आरएसएस कार्यकर्ता सीतारामन के घर हुए इस हमले के पीछे पीएफआई का हाथ बताया जा रहा है. दरअसल, एनआई द्वारा पीएफआई पर की जा रही छापे्मारी कार्रवाई के बाद तमिलनाडु में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के घरों में कई हमले किए गए है. बीते दिन शुक्रवार को भाजपा और हिंदू मुन्नानी पदाधिकारियों की दो कार और दो ऑटोरिक्शा को कुछ अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके अलावा गुरुवार रात भाजपा के कार्यालय और एक कपड़े के शोरूम पर पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया था.

Also Read: पीएफआई की हड़ताल पर केरल हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, प्रदर्शन को बताया अदालती आदेश की अवमानना
भारत विरोधी ताकतों से डरने वाले नहीं- अन्नामलाई

इधर, घटना पर कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बीते दिनों ट्वीट करते हुए कहा था कि, कोयंबटूर भाजपा मुख्यालय पर भी असमाजिक तत्वों द्वारा हमले को अंजाम दिया गया था. भाजपा और आरएसएस पर हो रहे हमले से कोई कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, हम भारत विरोधी ताकतों से लड़ रहे हैं. ये देश और समाज दोनों के दुश्मन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें