उत्तराखंड में भू-स्खलन से टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम शुरू

Uttarakhand, landslide, Tanakpur-Champawat : उत्तराखंड के चंपावत जिले के स्वाला के पास सोमवार को भू-स्खलन हो जाने से टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. भू-स्खलन होने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिलाधिकारी ने कहा है कि वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 10:32 PM

उत्तराखंड के चंपावत जिले के स्वाला के पास सोमवार को भू-स्खलन हो जाने से टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. भू-स्खलन होने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिलाधिकारी ने कहा है कि वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है. मलबा साफ होने में करीब दो दिन लग जायेंगे.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा है कि ”टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग आज उत्तराखंड के चंपावत में स्वाला के पास भू-स्खलन होने के बाद अवरुद्ध हो गया. चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा है कि ”मलबा साफ करने में कम-से-कम दो दिन लगेंगे. मैंने संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया है.”

जानकारी के मुताबिक, चंपावत-टनकपुर हाईवे पर स्वाला के करीब पहाड़ी का एक हिस्सा सोमवार की सुबह दरक गया. इसके बाद दिन भर मलबा गिरने का सिलसिला जारी था. मलबे की वजह से वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया. नेशनल हाइवे पर जमे मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 100 मीटर तक मलबा फैला है. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीन का सहारा लिया जा रहा है. वाहनों को देवीधुरा की ओर से रूट डायवर्ट कर भेजा जा रहा है. राजमार्ग बंद होने से वाहनों की भीड़ रोकने के लिए ककरालीगेट पर ही रोका जा रहा है.

भू-स्खलन का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में बना लिया. अब यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version