Loading election data...

तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर सहित तीन को मिली अग्रिम जमानत

अमेजन प्राइम पर रिलीज तांडव वेब सीरीज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में निर्देशक अली अब्बास जफर और तीन लोगों के 3 सप्ताह की ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल दी है. इनके वकी अनिकेत उज्जवल निकम ने कहा, इन्होंने अदालत में रेग्युलर अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी जिस पर कोर्ट ने उन्हें यह राहत दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 9:18 PM
an image

अमेजन प्राइम पर रिलीज तांडव वेब सीरीज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में निर्देशक अली अब्बास जफर और तीन लोगों के 3 सप्ताह की ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल दी है. इनके वकी अनिकेत उज्जवल निकम ने कहा, इन्होंने अदालत में रेग्युलर अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी जिस पर कोर्ट ने उन्हें यह राहत दी है.

वेब सीरीज पर विवाद को लेकर जांच के लिए यूपी पुलिस की चार लोगों की टीम मुंबई में है. इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस इनतक पहुंच सकती है और मामले पर पूरी पूछताछ करेगी. इस सीरीज पर यह कहकर मामला दर्ज कराया गया है कि इसकी वजह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

Also Read: लव जिहाद पर फिर बोले नसीरूद्दीन शाह कहा, मैं गुस्से में हूं…

यूपी पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस से भी मदद मांगी है . अंधेरी में पुलिस उपायुक्त के कार्यालय जाकर यूपी पुलिस ने मदद मांगी. पुलिस मुख्यालय जाकर भी यूपी पुलिस ने इस मामले में जांच आगे बढ़ाने की बात कही. मुंबई पुलिस ने भी इन्हें भरोसा दिया है कि जांच में इनकी पूरी मदद की जायेगी.

Also Read: क्या अब थम जायेगा विवाद, तांडव के निर्देशक ने मांगी माफी

पूरे मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने भी शिलभमणि त्रिपाठी ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि इस वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Exit mobile version