जारी है वेब सीरीज तांडव पर बवाल अब , कर्नाटक में मामला दर्ज
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद अब भी जारी है. तांडव पर कई शहरों में पहले ही मुकदमा हो चुका है. इस कड़ी में कर्नाटक का नाम भी शामिल हो गया है. शहर की पुलिस ने कथित तौर पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में विवादास्पद वेब श्रृंखला ‘तांडव' के निर्माताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद अब भी जारी है. तांडव पर कई शहरों में पहले ही मुकदमा हो चुका है. इस कड़ी में कर्नाटक का नाम भी शामिल हो गया है. शहर की पुलिस ने कथित तौर पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में विवादास्पद वेब श्रृंखला ‘तांडव’ के निर्माताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.
किरण आराध्या की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को ‘तांडव’ के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता फरहान अख्तर, अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब और सैफ अली खान तथा अमेजन प्राइम वीडियो के ‘इंडिया ऑरिजिनल्स’ की प्रमुख अपर्णा पुरोहित के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया . शिकायत में किरण ने आरोप लगाया कि वेब श्रृंखला में भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया है. इससे पहले भी ‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं के विरुद्ध कई शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं.
Also Read: तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर सहित तीन को मिली अग्रिम जमानत
इस वेब सीरीज को लेकर लखनऊ समेत देश के कई राज्यों में मामला दर्ज हुआ है. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में इस वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें, इस मामले में मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जाफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम की ओरिजनल कंटेन्ट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
Also Read:
ट्रैक्टर रैली को दिल्ली पुलिस ने दी इजाजत, पढ़ें कैसी है किसानों की तैयारी
गौरतलब है कि सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की मल्टी स्टारर वेब सीरीज़ तांडव रिलीज होते ही विवादों से घिर गई है. अमेजन प्राइम में दिखाये जाने के बाद इससे खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें अपर्णा पुरोहित, वेब श्रृंखला ‘टंडव’ के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए शामिल हैं.