Target Killing: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी हिंदू की मौत
जम्मू कश्मीर के शोपियां के छोटापोरा इलाके में मंगलवार को एक सेब के बगान में आम लोगों पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल है.
जम्मू कश्मीर के शोपियां के चोटीपुरा इलाके में मंगलवार को एक सेब के बगान में आम लोगों पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल है. कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार मृतक और घायल दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
Jammu & Kashmir | One person killed in firing by terrorists on civilians in an apple orchard in Chotipora area of Shopian. The victim's family mourns his death.
A person was also injured in the incident. As per police, both the deceased &injured belong to the minority community. pic.twitter.com/BhaaEXBTya
— ANI (@ANI) August 16, 2022
कश्मीरी हिंदूओं में भारी आक्रोश
शोपिया में हुई इस घटना से कश्मीरी हिंदूओं मेें भारी आक्रोश है. जम्मू कश्मीर इकाई के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया और दो कश्मीरी हिंदू भाइयों- सुनील कुमार और पिंटू की हत्या कर दी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान कश्मीर में खूनखराबा चाहता है. पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर के लोगों के दुश्मन हैं.
ओवौसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित सरकार जम्मू-कश्मीर में नाकाम साबित हुई. 370 ये कहकर हटाया गया कि सारे पंडितों को फायदा होगा, कश्मीर में अमन हो जाएगा. आपकी सरकार उनको सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम साबित हुई है और कश्मीरी पंडित अब कश्मीर छोड़कर जाना चाहते हैं.
Also Read: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद
15 अगस्त को कश्मीर में दो ग्रेनेड हमले
बताते चले कि कश्मीर घाटी में पिछले एक हफ्ते में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं. नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकियों द्वारा दो ग्रेनेड हमले किए गए थे. इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, आतंकवादियों ने बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई है.