India-China face-off : पाकिस्तान-चीन को निशाने पर लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा-भारत अपनी अखंडता की रक्षा के लिए कर सकता है हर दुस्साहस का सामना
भारत (India) सतर्क है और किसी भी कीमत पर अपने लोगों व क्षेत्रीय अखंडता (integrity) की रक्षा के लिए हर दुस्साहस का सामना करने और उसे शिकस्त देने के लिए तैयार है. उक्त बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath singh) ने बेंगलुरु में आयोजित एरो इंडिया शो में कही.
भारत (India) सतर्क है और किसी भी कीमत पर अपने लोगों व क्षेत्रीय अखंडता (integrity) की रक्षा के लिए हर दुस्साहस का सामना करने और उसे शिकस्त देने के लिए तैयार है. उक्त बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath singh) ने बेंगलुरु में आयोजित एरो इंडिया शो में कही.
राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है और हमारे पड़ोसी भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने में हाथ मिलाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी विवादित सीमा पर यथा स्थिति को बदलने के लिए बल की तैनाती के कई दुर्भाग्यपूर्ण प्रयासों को देखा है. लेकिन हम अपनी एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी आगामी सात से आठ साल में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना है.
American B-1B Lancer aircraft takes part in Aero India show in Bengaluru.
The aircraft flew from an American airbase in South Dakota, United States for over 26 hours to reach the city. pic.twitter.com/pAOqZwkC0B
— ANI (@ANI) February 3, 2021
बंगलुरू में आज से एरो इंडिया शो की शुरुआत हुई जहां भारत अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेगा. यह शो एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो है. इसमें अमेरिकी विमान बी-1 लांसर का भी प्रदर्शन किया जायेगा.
इस शो के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस आयोजन को अद्भुत मंच बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा. उन्होंने ट्वीट किया, रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है. इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक अद्भुत मंच है.तीन दिवसीय एरो इंडिया कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखेगी और इसमें ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर होगा.
India offers unlimited potential in defence and aerospace. Aero India is a wonderful platform for collaborations in these areas.
The Government of India has brought futuristic reforms in these sectors, which will add impetus to our quest to become Aatmanirbhar. https://t.co/0m123xhL5x
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2021
Posted By : Rajneesh Anand